June 1, 2023
Bitcoin Kya Hai

Bitcoin Kya Hai

बिटकॉइन क्या है? What is bitcoin?

बिटकॉइन एक विकेंद्रीकृत डिजिटल मुद्रा है यानी बिटकॉइन को किसी बैंक के द्वारा संचालित नहीं किया जाता है बिटकॉइन कंप्यूटर नेटवर्किंग आधारित मुद्रा है जिसे केवल कंप्यूटर के द्वारा ही संचालित किया जा सकता है बिटकॉइन को आप हाथ से नहीं छू सकते हैं और ना ही आप इसे किसी बैंक में जमा करवा सकते हैं इसे आप नोटों के रूप में भी नहीं देख सकते हैं बिटकॉइन एक डिजिटल रुपया है जो किसी सरकार या फिर किसी बैंक के अधिकारों में नहीं आता है।

क्या-क्या है इस पोस्ट में देखें

Bitcoin Kya Hai
Bitcoin Kya Hai

बिटकॉइन क्या होता है? Bitcoin Kya Hota Hai

बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी होता है जिसे नहीं कोई देख सकता है और ना ही किसी बैंक में जमा कराया जा सकता है बिटकॉइन इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में होता है जिसे आप खरीद तो सकते हैं लेकिन आप अपने घर में नहीं रख सकते हैं और ना ही आप इसे किसी को आसानी के साथ दे पाएंगे

अब इसे समझने हेतु इसके पहलू को समझना होगा । क्यों कि दुनिया में इसका मांग बहुत तेजी से बढ़ रहा है चुकी बिटकॉइन एक क्रिप्टो करेंसी है तो चलिए जानते हैं कि क्रिप्टो करेंसी क्या होता है

क्रिप्टो करेंसी क्या होता है? Cryptocurrency Kya Hota Hai

क्रिप्टो करेंसी एक वर्चुअल करेंसी होता है इसका मतलब यह है कि इसको किसी अन्य रुपयों की तरह हम देख नहीं सकते हैं इसका कोई फिजिकल अस्तित्व नहीं है यह केवल कंप्यूटर के एल्गोरिथ्म पर काम करता है इसी के एल्गोरिथ्म पर बना हुआ करेंसी है जो केवल और केवल इंटरनेट पर ही मौजूद है जिसे ना कोई संस्था और ना ही कोई सरकार नियंत्रित कर सकता है।

Bitcoin Kya Hai

दुनिया में कितने प्रकार की क्रिप्टो करेंसी है Duniya Me Kitne Prakar Ki Cryptocurrency Hai

अभी पूरी दुनिया में लगभग 4000 के ऊपर क्रिप्टो करेंसी है जिनमें से कुछ जैसे कि बिटकॉइन, रेडकॉइन,एथरियम, रिप्पल आदि प्रमुख है।

बिटकॉइन कैसे बनता है? Bitcoin Kaise Banta Hai

इस प्रक्रिया को माइनिंग प्रक्रिया कहा जाता है आम भाषा में माइनिंग का मतलब होता है खनन यानी किसी वस्तु को जमीन के अंदर से खोदकर निकालना चुकी वस्तु का भौतिक रूप होता है लेकिन बिटकॉइन इसके विपरीत है बिटकॉइन का कोई भी भौतिक रूप नहीं होता है।

इसका निर्माण करना अर्थात खोज करना जो केवल और केवल माइनर कर सकते हैं इसका खोज कंप्यूटर के द्वारा ही किया जा सकता है माइनिंग का कार्य उच्च गुणवत्ता वाले लोग ही करते हैं जिनके पास उच्च कोटि का नेटवर्क और कंप्यूटर हो।

बिटकॉइन माइनर क्या होता है? bitcoin miner kya hota hai 

दुनिया के जितने भी देश हैं उन सबको नोट छापने की तय सीमा के अनुसार चलना होता है कोई भी देश तय सीमा तक ही नोट छाप सकता है उसी प्रकार क्रिप्टोकरंसी बनाने का भी सीमा होता है पूरी दुनिया में 2.1 मिलीयन ही क्रिप्टो करेंसी है जिसमें से 1 पॉइंट 9 मिलियन अभी तक खोजे जा चुके हैं और बाकी खोजने का काम चल रहा है।

माइनर उन लोगों को कहते हैं जो लोग बिटकॉइन की भेजने की प्रक्रिया को वेरीफाई करते हैं उन लोगों के पास उच्च शक्ति वाला कंप्यूटर होता है जिस कंप्यूटर से बिटकॉइन के ट्रांजैक्शन को वेरीफाई करते हैं।

बिटकॉइन बनाने की प्रक्रिया? bitcoin banane ki prakiriya kya hai

जिस प्रकार सौ पैसे जोड़ने के बाद ही 1 रुपया बनता है उसी प्रकार बिटकॉइन भी होता है एक बिटकॉइन को बनाने में एक करोड़ सतोषी की जरूरत होती है जैसे 1रूपया का सबसे छोटा इकाई एक पैसा होता है उसी प्रकार बिटकॉइन का सबसे छोटा इकाई सतोषी होता है।

बिटकॉइन खोजने का तरीका क्या है? bitcoin khojane ka tarika kya hai 

बिटकॉइन खोजने का तरीका यह है कि अगर आपके पास हाई स्पीड वाला कंप्यूटर है तो आप बिटकॉइन के माइनिंग का काम कर सकते हैं क्योंकि बिटकॉइन को वेरीफाई करने का काम माइनर करते हैं और इसके उपहार के रूप में कुछ बिटकॉइन मिलता है इसी प्रकार नए बिटकॉइन जन्म होता है।

Bitcoin Kya Hai
Bitcoin Kya Hai

बिटकॉइन का इस्तेमाल कैसे किया जाता है ?bitcoin ka istemal kaise kiya jata hai

इसका उपयोग हम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन यानी लेन-देन में कर सकते हैं बिटकॉइन पियर टू पियर नेटवर्क कंप्यूटर पर काम करता है इसका मतलब यह है कि हम बिना किसी बैंक अकाउंट और बिना किसी एटीएम कार्ड के भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं इसका प्रक्रिया बहुत ही जटिल है इसका उदाहरण यह है कि जब हम किसी के साथ पैसे का लेन देन करते है तो उसका विवरण देख सकते हैं लेकिन बिटकॉइन में ऐसा नहीं है इसका मेन कारण यह है कि इसका कोई भी मालिक नहीं है इसलिए लेनदेन की प्रक्रिया एक पब्लिक लेजर के जरिए होता है जिसे ब्लॉकचेन कहा जाता है जिसे कोई नहीं देख सकता है।

बिटकॉइन कैसे खरीद सकते हैं? bitcoin kaise kharid sakte hai

अगर आप बिटकॉइन खरीदना चाहते हैं तो इन वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं 

1 wazirx

2 unocoin

3 zebpay

4 Coinbox

इसके लिए आपको बिटकॉइन वॉलेट की जरूरत होगी

बिटकॉइन वॉलेट क्या है? bitcoin wallet kya hota hai

बिटकॉइन को हम सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक रूप में स्टोर करके ही रख सकते हैं और इसे रखने हेतु बिटकॉइन वॉलेट की जरूरत होती है डेस्कटॉप वॉलेट ,मोबाइल वॉलेट ,ऑनलाइन वेबसाइट आधारित वॉलेट हो सकता हैं।

इनमें से किसी एक वॉलेट में अकाउंट बनाकर आप आईडी क्रिएट कर सकते हैं जिसके जरिए आप भविष्य में बिटकॉइन को खरीद सकते हैं और भेज सकते हैं अगर आप बिटकॉइन बेच रहे हैं या भेजते हैं उस वक्त भी आपको अपने खाते में पैसे डालने के लिए बिटकॉइन वॉलेट की जरूरत होगी।

बिटकॉइन के फायदे ? bitcoin ke fayde

  • यहा पर ट्रांजैक्शन फी डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और अन्य कार्डों के मुकाबले बहुत कम होता है
  • बिटकॉइन से आप दुनिया के किसी भी कोने में पैसे भेज सकते हैं बहुत ही आसानी के साथ
  • बिटकॉइन का अकाउंट कभी भी ब्लॉक और बंद नहीं होता है जैसे कि क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ब्लॉक हो जाते हैं वह समस्याएं बिटकॉइन में उत्पन्न नहीं होती है
  • बिटकॉइन के ट्रांजेक्शन प्रोसेस में कोई भी सरकार नजर नहीं रहती है इसके फायदों को उठाकर लोग गलत कामों में उपयोग करते हैं।

बिटकॉइन के फायदे और नुकसान? bitcoin ka nuksan

  • बिटकॉइन को कोई संस्था या फिर कोई सरकार या कोई बैंक संचालित नहीं करता है इसी वजह से इसके कीमत में कभी-कभी भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है जो बहुत ही रिस्क भरा हो सकता है
  • अगर आपकी बिटकॉइन का अकाउंट हैक हो जाता है या फिर कोई इसमें सेंध मार देता है तो आपका मदद कोई नहीं कर सकता।
  • अगर आप भविष्य में अपने बिटकॉइन का पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप अपने बिटकॉइन को खो सकते हैं।

बिटकॉइन का रेट कितना है? bitcoin ka rate kitna hai 

बिटकॉइन का रेट कभी भी स्थिर नहीं रहता है इसमें उतार-चढ़ाव हमेशा ही बने  रहते हैं इसका फेरबदल वास्तविक है लेकिन फिलहाल बिटकॉइन का रेट भारतीय रुपए के अनुसार लगभग 1 बिटकॉइन 1600000 लाख रुपए का है।

Read More 5G नेटवर्क से जुड़ी बातें, 5G-SA मोड क्या है, 5G-NSA मोड किस तरह काम करता है?

  1. बिटकॉइन किसने बनाया था?

    बिटकॉइन को जापान के सातोशी नाकामोतो ने बनाया था

  2. बिटकॉइन किस देश की करेंसी है ?

    बिटकॉइन किसी भी देश का करेंसी नहीं है इसे कोई भी संस्था या बैंक संचालित नहीं करता है ,ये डिजिटल मुद्रा है ,जिसे हर कोई खरीद और बेच सकता है

  3. बिटकॉइन कैसे काम करता है ?

    बिटकॉइन पीअर टु पीअर काम करता है इसे कही भी किसी को भी बड़ी आसानी के साथ भेजा जा सकता है , बिना किसी बैंक या कार्ड के

  4. बिटकॉइन में निवेश कैसे करे ?

    बिटकॉइन में निवेश करने के लिए सबसे पहले एक वॉलेट की जरुरत होगी जो आप आसानी के साथ खोल सकते है इसके लिए आप अपने ID कार्ड के माष्यम से खोल सकते है।

%d bloggers like this: