JAISALMER

Source- Tourism Rajasthan

जैसलमेर किले को गोल्डेन फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है, यहाँ की प्रसिद्ध स्थल- जैसलमेर फोर्ट,रेत का टीला, गड़सीसर झील,कुलधारा गांव,तनोट माता मंदिर,जैसलमेर युद्ध संग्रहालय, डिजर्ट नेशनल पार्क, रेत का टीला

UDAIPUR

Source- Touropia

उदयपुर जिसे सैलानियों का स्वर्ग  राजस्थान का कश्मीर पूर्व का वेनिस और पहाड़ों का शहर के नाम से जाना जाता है,चारो तरफ से झीलों से घिरे होने के कारण इस शहर को झीलों ( City of lake ) का शहर भी कहा जाता हैं।

Jaipur

Source- Pixabay

पिंक सिटी जयपुर राजस्थान की राजधानी अपने शाही महलों और हवेलियों की वजह से काफी प्रसिद्ध है,जयपुर के महाराजा रामसिंह ने पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया था। उन्होंने पूरे शहर को गुलाबी रंग से रंगवा दिया था

Mount Abu

Source- pinterest

दिलवाड़ा जैन मंदिर ,1220 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउंट आबू राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन है।माउंट आबू  उदयपुर से मात्र 223 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं

Pushkar

Source- pinterest

पुष्कर राजस्थान का एक पवित्र और धार्मिक नगरी है जो को अजमेर जिले में स्थित हैं। पूरी दुनिया में एक मात्र ब्रह्मा जी का मंदिर यही स्थित है

Jodhpur

Source- pinterest

जोधपुर राजधानी जयपुर के बाद राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा रेगिस्तानी शहर है। इस शहर को अपने अनोखे विशेषताओं की वजह से दो उप नाम " सन सिटी " और " ब्लू सिटी " मिला हुआ है

 Bikaner

Source- pinterest

बीकानेर एक ऐतिहासिक शहर है जो राजस्थान के उत्तर पश्चिम में बसा हुआ हैं।थार मरुस्थल बीकानेर का अभिन अंग है। बीकानेर राजधानी जयपुर से मात्र 335 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं

Bundi

Source- pinterest

बूंदी जब उमेद सिंह के राज्‍य में था तब उन्‍होंने झील जैत सागर की सीमा पर सुख महल बनवाया था। इस महल को छतरी ने ढका हुआ है और यही इस महल का सबसे आकर्षित हिस्‍सा भी है

Dot
Burst

और देखे

Tilted Brush Stroke

TRENDINGGO.COM