त्वचा में अचानक होने वाले इन बदलाव को न करें अनदेखा,

इस तरह के लक्षण हो सकते हैं स्किन कैंसर के संकेत

कैंसर उन घातक बीमारियों में से एक है, जिसका नाम सुनते इसे ग्रस्त शख्स सहम जाता है

कैंसर मुंह से लेकर पेट, गले और स्किन तक का हो सकता है.

हालांकि इसके कुछ लक्षण समय रहते दिखाई दे जाते हैं

जिनकी पहचान कर आप डॉक्टर से सलाह लेकर इसे क्योर कर सकते हैं.

मुख्य रूप से स्किन कैंसर तीन तरह के होते हैं. इनमें बेसल सेल कार्सिनोमा, स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा, मेलेनोमा और मेर्केल सेल कार्सिनोमा शामिल हैं

स्किन कैंसर के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इनमें दो मुख्य वजह हैं. एक सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणें और दूसरा यूवी टैनिंग बेड का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल

Dot
Burst

और देखे

Tilted Brush Stroke

TRENDINGGO.COM