June 1, 2023
Types of Solar Panels in Hindi

Types of Solar Panels in Hindi

सोलर पैनल कितने प्रकार के होते है -Types of Solar Panels in Hindi

Types of Solar Panels in Hindi
Types of Solar Panels in Hindi

अगर आप सोलर पैनल लेने की सोच रहे है या फिर आप इसके बारे में जानना चाहते है की  सोलर पैनल कितने प्रकार के होते है और इसे कहा कहा लगाया जा सकता है  कैसे लगता है , कितना खर्चा आता है 

तो चलिए मैं बताता हूं ,

वास्तव में सोलर सेल कैसे काम करता है( Types of Solar Panels in Hindi) 

ऐ वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत कार्य कैसे करते है। सीधे शब्दों में कहें तो सौर पैनल फोटौन या प्रकाश के कणों को परमाणुओं से मुक्त इलेक्ट्रॉन को दस्तक देने की अनुमति को देकर काम करता है, जिससे बिजली का परवाह होता है ,सौर पैनलों में कई छोटी छोटी इकाइयां होती है, जिन्हे फोटोवोल्टिक इकाई कहा जाता है ( इसका सीधा मतलब है की सूरज की रोशनी को फोटोवोल्टिक  बिजली में बदल देता है)

सोलर पैनल कितने प्रकार के होते हैं , Types of Solar Panels in Hindi

मुख्य तौर पर सोलर पैनल 3 प्रकार के होते है (Type of solar panels)

1  मोनोक्रिस्टलीन सोलर पैनल होता है

2 polycryastal सोलर पैनल होता है

3 पतली फिल्म सोलर पैनल होता है

तो चलिए विस्तार से जानते है, इन तीनो ही प्रकार के सोलर पैनल को 

1  मोनोक्रिस्टलीन सोलर पैनल होता है

1 मोनोक्रिस्टलीन सोलर पैनल। यदि आप काले लाइन वाले सोलर पैनल देखे हो तो इसकी अत्याधिक संभावना हैं की यह मोनोक्रिस्टलीन सोलर पैनल है,

क्यों की सुध सिलिकॉन क्रिस्टल के साथ प्रकाश कैसे प्रभाव डालता है,जबकि सोलर सेल स्वयं काले होते है,मोनोक्रिस्टलीन सोलर पैनल में उन के पिछले शीट और फ्रेम के लिए कई प्रकार के रंग होते है,

सौर पैनल की पिछली चादर अक्सर काले, चांदी या सफेद होगी, जबकि धातु के फ्रेम आमतौर पर काले या चांदी होते हैं,

2 polycryastal सोलर पैनल होता है

2 Polycrystalline सौर पैनल  पहली बार जनता के समक्ष 1981 में प्रस्तुत हुआ ,मोनोक्रिस्टलीन सौर पैनल की तुलना में इसे चारो पैनलों में कटौती करने की जरूरत नहीं होती हैं , सिलीकॉन को पिघला कर वर्ग की तरह आकार दी जाती हैं,

मोनोक्रिस्टलीन की तुलना में Polycrystalline सौर पैनल की खासियत

यह मोनोक्रिस्टलीन से सस्ता होता है इस में सिलिकॉन कम लगता है

Types of Solar Panels in Hindi- सोलर पैनल कितने प्रकार के होते हैं

ऊच तापमान में भी बहुत अच्छे से काम करता है इस लिए ऊच तापमान में रहने वाले लोगों के बीच काफी प्रचलित है , कम कीमत पर उपलब्ध हो जाता है 

पॉलीक्रिस्टल के नुकसान

यह सभी जगह पर उपयोग में नहीं लाया जा सकता है , इस की कार्य क्षमता ऊच तापमान वाले क्षेत्रों की तुलना में कम ताप वाले क्षेत्रों में बहुत कम होता है,

3 पतली फिल्म सौर सेल

मॉड्यूल बनाने के लिए एक दूसरे के ऊपर कई फोटोबॉल्टिक की  परतों को रख कर पतली फिल्म सौर सेल का निर्माण किया जाता है, वास्तव में पतली फिल्म सौर सेल कुछ अलग प्रकार के होते है,और जिस तरह से वो एक दूसरे से अलग होते है, वह पीवी परतों के उपयोग में की जाने वाली सामग्री में नीचे आता है,

उपयोग के कई तकनीकी आधार पर पतली फिल्म सौर सेल की कार्य क्षमता अलग अलग होती हैं,

पतली फिल्म सौर सेल के ज्ञान अस्तर में काफी वृद्धि देखने को मिला है ,और धीरे धीरे समय के साथ इस के विकाश की दर बढ़ती ही जा रही हैं,

आशा करता हूं की आप के लिए ऐ आर्टिकल काफी ज्ञान भरा रहा होगा

कैसा लगा पढ़ कर निचे भी पढ़े

Type of solar panels, सोलर पैनल कितने प्रकार के होते हैं , Types of Solar Panels in Hindi

ऐसे ही जानकारियां पाने के लिऐ हमारे आगे के आर्टिकल्स भी पढ़े   

 

 

 

 

 

 

%d bloggers like this: