
Top tourist Places in Nepal
अगर आप भी नेपाल घूमने का मन बना रहे है तो जान ले इन जगहों के बारे में Top tourist Places in Nepal In Hindi
वैसे तो नेपाल एक छोटा सा देश है जो दो महा शक्तियों के बीच में स्थित है यानी भारत और चाइना के बीच में पड़ने वाला देश नेपाल ही है नेपाल एक धार्मिक और सांस्कृतिक देश है जिसकी राजधानी काठमांडू है। नेपाल की पहचान पहाड़ों से है और हो भी क्यों ना क्युकी दुनिया की 10 सबसे बड़ी चोटियों में से 8 छोटी नेपाल में स्थित है। दुनिया की सबसे बड़ी पर्वत यानी माउंट एवरेस्ट नेपाल में ही स्थित है।

Top tourist Places in Nepal In Hindi
नेपाल में हमेशा ही पर्यटकों का हुजूम लगा रहता है यहां दुनिया के अलग-अलग देशों से लोग ट्रैकिंग करने के लिए आते हैं ।
आज हम इस पोस्ट के जरिए जानेंगे कि नेपाल में घूमने के लिए कौन कौन सा सबसे मशहूर है जहां पर आप जा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं विस्तार से
नेपाल की मुख्य पर्यटक स्थल Famous Tourist Places in Nepal in Hind
पोखरा नेपाल का प्रमुख पर्यटक स्थल Places to visit in Pokhara In Hindi
अगर बात करें पोखरा की तो पोखरा नेपाल की सबसे बड़ी महानगरों में से एक है पोखरा पहाड़ में बस एक शहर है जहां हर वर्ष लाखो पर्यटक यहां की संस्कृति, और यहां की सुंदरता को निहारने के लिए आते हैं पोखरा में देखने के लिए बहुत सारी आपको टूरिस्ट पॉइंट मिल जाएंगे जैसे फेवर झील, शांति स्तूप, तार बाराही, घोर पानी हिल, डेविस फॉल आदि शामिल है।
जनकपुर पर्यटक स्थल Janakpur Tourist Place in Hindi
अगर बात करें जनकपुर की तो यह शहर काफी पुराना और प्राचीन शहरों में से एक है इस शहर का जुड़ाव भारतीय संस्कृति से है जनकपुर में ही माता सीता का जन्म हुआ था यह वही जनकपुर है जहां मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी का विवाह हुआ था यह हिंदुओं के आस्था से जुड़ा हुआ शहर है यहां की भव्यता मंदिर, यहां की झील, यहां का मौसम, यहां का पर्यावरण अति मनोरम और सुंदर है, आज भी हर साल भगवान सीता और राम की रथयात्रा इस शहर में निकाली जाती है इस रथयात्रा को देखने के लिए पूरी दुनिया से लोग आते हैं।
लुम्बिनी पर्यटक स्थल- Lumbini Turist Place in Hindi

यह वही शहर है जहां भगवान गौतम बुध का जन्म हुआ था आज के समय में यह नेपाल की बहुत ही शांत एवं सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है इसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल के रूप में शामिल किया है यह नेपाल के हिमालय पर्वत की गोद में बसा हुआ सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है यहां सम्राट अशोक के द्वारा बनाए गए स्मारक माता माया देवी का मंदिर भगवान गौतम बुध का जन्म स्थान आदि देखने को मिलेगा अगर आप नेपाल विजिट करना चाहते हैं तो इस जगह पर जरूर जाए।
पशुपतिनाथ मंदिर पर्यटक स्थल नेपाल- About Pashupati Nath Temple In Hindi

पशुपतिनाथ यह मंदिर काठमांडू शहर के निकत ही बस हुआ है या शहर बागमती नदी के किनारे बसा हुआ है पशुपति नाथ मंदिर भगवान शिव के लिए जाना जाता है यह हिंदुओं की प्रमुख तीर्थ स्थानों में से एक है इसे 1979 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर के रूप में शामिल किया था मंदिर की यात्रा करने के लिए लोग पूरी दुनिया से आते हैं मंदिर में घूमने के लिए चार द्वार बनाए गए है जिसके प्रमुख द्वार से केवल हिंदू लोग को ही जाने की अनुमति है गैर हिंदू नहीं जा सकते हैं। यह मंदिर बहुत ही बड़ी मंदिर है काफी बड़े क्षेत्रफल में फैला हुआ मंदिर है।
चितवन नेशनल पार्क टूरिस्ट प्लेस Chitwan National Park In Hindi Nepal Tourist Place

अगर आप जनवरों से प्रेम करते हैं और जानवारों को देखना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे प्रमुख और सबसे प्रसिद्ध नेपाल का चितवन राष्ट्रीय उद्यान है जहां आप विभीन विभीन तरह की अलग-अलग प्रजातियों की जानवरों को देख सकते हैं। जहां एक सींग वाला गेंडा,हाथी, तेंदुये, भालू, आदि जंगली जानवर आपको देखने के लिए मिल जाएंगे, इस चितवन पार्क में हर तरह की व्यवस्था की गई है जहां आप सफारी जंगल ट्रैकिंग हाथी सवारियों का सुविधा ले पाएंगे। और भी बहुत सारे जानवर देखने को मिल जाएंगी जो अमूमन नेशनल पार्क में देखने को मिलते हैं।
काठमांडू टूरिस्ट प्लेस – Kathmandu Tourist Places In Hindi
काठमांडू नेपाल गणराज्य की राजधानी है यह पहाड़ों के बीच बसा हुआ शहर है यह शहर 1400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित होने के साथ साथ अपने अंदर कई खूबसूरत वादियों प्राकृतिक सौंदर्य को सुसज्जित किए हुए हैं। यहां हमेशा ही पर्यटक घूमने के लिए आते ही रहते हैं पशुपतिनाथ मंदिर के बहुत ही निकट में बसा हुआ है इसलिए यहां लोग पशुपतिनाथ नाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद सबसे पहले काठमांडू ही घूमने के लिए आते हैं। अच्छी वादियां यहां की संस्कृति यहां की सुंदरता काफी ही लुभावन और मनोहरण लगती है।
बौद्धनाथ स्तूप – About Boudhanath stupa In India
मैं बौद्धनाथ स्तूप काठमांडू के पूर्वी भाग में स्थिति है यह प्रसिद्ध बौध तीर्थ स्थलों में से एक है ऐसा माना जाता है कि यह विश्व की सबसे बड़ी स्तूप में से एक है जिसे यूनेस्को ने 1999 में विश्व धरोहर का दर्जा दिया था।
इस स्तूप से जुड़ी हुई कई कहानियां प्रचलित है जिसे यहां के लोग कहते हैं
ऐसा माना जाता है कि इसका निर्माण उस समय हुआ जब इस क्षेत्र में भारी अकाल पड़ा हुआ था तब भी इसके निर्माण को रोका नहीं गया बल्कि वोस की बूंदों से प्राप्त की हुई पानियों के द्वारा इसका निर्माण किया गया। इस स्तूप में भगवान बुद्ध के ज्ञान की प्राप्ति का चित्र किया गया है।
एक और कहानियां जिसके अनुसार स्वर्ग की एक अप्सरा ने धरती पर जन्म लिया था और उसके चार पुत्र हुए थे उन्हीं चार पुत्रों ने भगवान बुध के निर्वाण के कुछ समय बाद इसका निर्माण करवाया था।
कितना आएगा घूमने का खर्च– ghumne ka kitna kharcha ayega nepal mein
नेपाल घूमने का खर्च आपको 10 से 20,000 तक आ सकता है क्योंकि नेपाल इंडिया से काफी सस्ती जगह है इसलिए आप 10 से 20,000 में काफी अच्छी तरीके से घूम सकते हैं ।
नेपाल जाने का सबसे अच्छा समय- best time to visit in nepal in hindi
नेपाल जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक का होता है। क्यों की इस समय यहाँ का मौसम काफी अच्छा और बिलकुल साफ़ मौसम होता है इस समय आप यहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार बहुत अच्छे से कर सकते है।
भारत से नेपाल कैसे पहुंचे – kaise pahuche nepal
इसके लिए आप के पास बहुत सारा बिकल्प है आप जिस भी माध्यम से जाना चाहते है जा सकते है तो चलिए जानते है कैसे पहुंच सकते है नेपाल
हवाई यात्रा- Top tourist Places in Nepal In Hindi
अगर आप हवाई यात्रा में दिलचस्पी रखते है या फिर हवाई यात्रा करना चाहते है तो आप इसके लिए आप अपने नजदीकी इंटरनेशनल हवाई अड्डे से नेपाल के काठमांडू के लिए टिकट ले सकते है और बड़ी ही आसानी के साथ पहुंच सकते है।
बस से यात्रा- Top tourist Places in Nepal In Hindi
इसके लिए आप दिल्ली के बस अड्डा से नेपाल के लिए बस पकड़ सकते है लेकिन ये यात्रा काफी लम्बा हो सकता है क्यों की इस यात्रा में आपको 30 घंटे का लम्बा समय लग सकता है।
ट्रेन से यात्रा- Top tourist Places in Nepal In Hindi
इसके लिए आप गोरखपुर या बिहार के मोतिहारी पहुंच सकते है जहा से आप बड़े ही आसानी के साथ नेपाल जा सकते है क्यों की मोतिहारी से सटा हुआ है नेपाल की सीमा जहा से आपको बस मिल जायेगा।
