
Top milage Bike in india
Top milage Bike in india दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं भारत की टॉप माइलेज देने वाली बाइक की । तो चलिए जानते हैं विस्तार से दरअसल भारत में बढ़ती हुई पेट्रोल की कीमतों ने लोगों की परेशानी को बढ़ा रखा है खास करके उन लोगों के लिए जिनकी आमदनी कम है। आज कि हम इस आर्टिकल में बात करेंगे 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर से भी अधिक चलने वाली बाइक की जो भरता में मौजूद है।
अगर आप भी टॉप माइलेज देने वाली बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं।
#1 Bajaj CT 100 | Mileage: 75 kmpl

बजाज सीटी 100 भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक के सूची में टॉप स्थान पर आता है। यह मोटरसाइकिल 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इसके अलावा, यह हाइड्रोलिक और टेलिस्कोपिक फ्रंट और स्प्रिंग इन स्प्रिंग रियर सस्पेंशन के साथ आती है। इसमें आपको सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड 102 सीसी का इंजन मिलता है। इसकी ईंधन क्षमता 10.5 लीटर है। इसकी कीमत 51,302 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
#2 Bajaj Platina 100 | Mileage: 72 kmpl

बजाज पलटीना 100 यह बाइक बहुत सारी वैरीअंट के साथ आती है जिनकी कीमतें 52000 से लेकर 65000 तक होती है। 102 सीसी इंजन कैपेसिटी के साथ 72 किलोमीटर की माइलेज देने वाली बाइक है।अगर इसकी इंधन की क्षमता की बात करें तो 11 लीटर की है। ट्रास्मिशन 4 स्पीड मैनुअल के साथ आती है।
#3 TVS Sport | Mileage: 70 kmpl

टीवीएस स्पोर्ट्स टॉप माइलेज देने वाली बाइक के लिस्ट में शामिल है। इस बाइक का तीन वैरीअंट है अगर इसकी कलर की बात करें तो यह लगभग 7 अलग-अलग रंगों में आती है। अगर इसकी माइलेज की बात करें तो यह बाइक 70 किलोमीटर की माइलेज देती है। 109.7 सीसी इंजन कैपेसिटी के साथ आने वाला यह बाइक बहुत दमदार है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो 61हजार से लेकर 66000 तक की आती है।
#4 Bajaj Platina 110 | Mileage: 70 kmpl

बजाज पलटीना 110 यह बाइक 3 वेरिएंट के साथ आती है जिनकी कीमतें 67 हजार से शुरु होकर 72 हजार तक जाती है। अगर इसकी इंजन कैपेसिटी की बात करें तो 115.45 सीसी है, 70 किलोमीटर टॉप माइलेज के साथ, ट्रांसमिशन 5स्पीड मैनुअल, फ्यूल टैंक केपेसिटी 11लीटर है।
#5 TVS Star City Plus | Mileage: 68 kmpl

टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक माइलेज के मामले में भी टॉप टेन में शामिल है, 109.7 सीसी इंजन कैपेसिटी के साथ आने वाला यह बाइक तीन अलग-अलग वैरीअंट में आता है जिनका कीमत 73000 से लेकर लगभग 77000 तक पहुंचता है, ट्रांसमिशन 4स्पीड मैनुअल,और 10 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी के साथ आने वाला यह बाइक 68 किलोमीटर का माइलेज देता है।
#6 TVS Radeon| Mileage: 65 kmpl

टीवीएस रेडियन यह बाइक तीन अलग-अलग वैरीअंट में आता है जिनका कीमत 70000 से लेकर 77000 तक है इसकी इंजन कैपेसिटी की बात करें तो 109.7 सीसी के साथ आने वाला यह दमदार बाइक 65 किलोमीटर का माइलेज देता है। वहीं अगर इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी के बात करें तो 10 लीटर है, ट्रांसमिशन 4 स्पीड मैनुअल के साथ आता है। यह बाइक माइलेज के मामले में छठे नंबर पर हैं।
#7 Honda SP 125 | Mileage: 65 kmpl

होंडा एसपी 125 दो अलग-अलग वैरीअंट के साथ आता है अगर इसकी कीमत की बात करें तो 82 हजार से लेकर 86000 तक जाता है। 124 सीसी इंजन कैपेसिटी के साथ आने वाला यह बाइक माइलेज के मामले में भी काफी आगे है 65 किलोमीटर का माइलेज देता है यह बाइक, वहीं अगर इसके ट्रांसमिशन के बाद करे तो 5 मैनुअल स्पीड के साथ आता है।इसका टैंक कैपेसिटी 11 लीटर है।
#8 Hero HF Deluxe | Mileage: 65 kmpl

हीरो एचएफ डीलक्स यह बाइक पांच अलग-अलग वैरीअंट में आता है वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो 55000 से लेकर 70000 तक आता है,97.2सीसी इंजन कैपेसिटी के साथ आने वाला यह बाइक दमदार माइलेज देता है 65 किलोमीटर का माइलेज देता है, फ्यूल टैंक 9.1 लीटर के साथ आता है।
#9 Honda CD 110 Dream | Mileage: 65 kmpl

होंडा सीडी 110 ड्रीम बाइक सिंगल वैरीअंट के साथ आता है वही इसकी कीमत की बात करे तो 70 हजार है,109.51सीसी इंजन कैपेसिटी वाला यह बाइक 65 किलोमीटर का माइलेज देता है,यह बाइक 9.1 फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आता है,इसका ट्रांसमिशन 4स्पीड मैनुअल है।
#10 Hero Splendor Plus Xtec | Mileage: 60 kmpl

हीरो स्पलेंडर प्लस एक्सटीईसी यह बाइक सिंगल वैरीअंट में आता है, इंजन कैपेसिटी की बात करें तो 97.2 सीसी है यह बाइक 60 किलोमीटर का माइलेज देता है इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है, अगर इसकी कीमत की बात करें तो 76000 है। ट्रास्मिशन 4स्पीड मैन्युअल है।
मैं इस आर्टिकल के माध्यम से आपको भारत के 10 टॉप माइलेज देने वाले बाइक के बारे में बता रहा था अगर आपको अच्छा लगा हो तो अपना कीमती सुझाव हमारे साथ साझा करें पढ़ने के लिए धन्यवाद