June 1, 2023
राकेश झुनझुनवाला

Rakesh Jhunjhunwala

राकेश झुनझुनवाला

5 हजार को 40 हजार करोड़ बनने वाले कौन थे राकेश झुनझुनवाला जाने इस पोस्ट में 

कौन है राकेश झुनझुनवाला ( Who is Rakesh jhunjhunwala)

भारत के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार के बेताज बादशाह थे। इनको भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता था । चाहे शेयर बाजार में कितनी ही उतार चढ़ाव हो वो हमेशा अपने आप को स्थिर रख पाने में सफल हो जाते थे। अपने इसी काबिलियत की वजह से वो इतने बड़े निवेशन बनाने में सफल हो पाए।

Rakesh Jhunjhunwala
Rakesh Jhunjhunwala

राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय ( Rakesh jhunjhunwala Biography)

पूरा नाम (Real Name)राकेश झुनझुनवाला 
उप नाम (Nickname)बिग बुल 
जन्म तारीख (Date of Birth)5 जुलाई 1960
जन्म स्थल (Birth Place)हैदराबाद, तेलंगाना, भारत 
उम्र (Age)60
शिक्षा (Education)चार्टेड अकाउंटेड 
विश्वविद्यालय (Collage)सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
व्यवसाय (Profession)निवेशक, व्यापारी, व्यवसायी, चार्टर्ड एकाउंटेंट
राष्ट्रीय (Nation)भारतीय 
निधन (Death)04 अगस्त 1922
निधन स्थल (डी Place) मुम्बई ,कैंडी अस्पताल
कुल आय (Net worth)4.3 बिलियन डॉलर 

राकेश झुनझुनवाला का जन्म ( Rakesh jhunjhunwala Birth)

राकेश झुनझुनवाला का जन्म पांच जुलाई 1960 को एक राजस्थानी परिवार में हुआ था। राकेश झुनझुनवाला के पिता जी का नाम राधेश्याम झुनझुनवाला था वो एक इनकम टैक्स अफ़सर थे । उनकी माता का में उर्मिला झुनझुनवाला था।

राकेश जब अपने कॉलेज की पढ़ाई कर रहे थे तभी उनको शेयर मार्केट का ख़्याल आया क्यूं की उनके पिता जी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में थे और वो अपने दोस्तो के साथ शेयर मार्केट की चीजे एक दूसरे से शेयर करते रहते थे। तब राकेश झुनझुनवाला अपने पिता जी की बाते बहुत गौर से सुना करते थे यही से उनको अपने दिमाग में इस चीज का ख्याल आया।

राकेश झुनझुनवाला का परिवार ( Rakesh jhunjhunwala Family)

पिताराधेश्याम झुनझुनवाला
 माताउर्मिला झुनझुनवाला
भाईराजेश झुनझुनवाला,राजू झुनझुनवाला
बहनसुधा गुप्ता
  बेटाआर्यमन झुनझुनवाला, आर्यवीर झुनझुनवाला
 बेटीनिष्ठा झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला की शिक्षा (Rakesh jhunjhunwala Education)

राकेश झुनझुनवाला ने अपनी शुरुआती शिक्षा  सामान्य स्कूल से पूरा किया । सेकेंडरी शिक्षा सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से पूरा किया और स्नातक चार्टेड अकाउंटेंट इंडिया से किया।

उनका सपना सीए बनने का था शायद इसीलिए उन्होंने अपना दाखिला चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया में अपना दाखिला करवा लिया।

उसके बाद सीए की पढ़ाई कर रहे थे तभी उनके ऊपर शेयर मार्केट का नशा चढ़ गया और वो शेयर बाजार में ज्यादा बिलिन हो गए।

राकेश झुनझुनवाला का शेयर बाजार में प्रवेश 

राकेश झुनझुनवाला ने सन 1985 में कुछ चंद 5000 रुपया के साथ शेयर बाजार में अपने आप को आजमाना शुरू किया ।

फायदा देख लोगो से उधार पैसे लेकर शेयर बाजार में लगाना शुरू कर दिया और अच्छा मुनाफा कमाने लगे ।

उनके जीवन में मिल का पत्थर साबित हुआ टाटा टी के शेयर । उन्होंने टाटा टी के शेयर 43 के रेट पर 500 शेयर खरीद लिया। इस शेयर से उन्होंने तकरीबन 3 गुना ज्यादा पैसा कमाया। जितना उन्होंने लगाया था।

सबसे बड़ा रिक्स उन्होंने सेसा गोवा के शेयर खरीद कर लिया जिसे अब हम वेदांता ग्रुप के नाम से जानते है। जब सेसा गोवा के शेयर का रेट मात्र 28 रूपये था तब उन्होंने तकरीबन 4 लाख शेयर खरीदा उसके कुछ समय बाद सेसा गोवा के शेयर का रेट बढ़ने लगा और 65 तक पहुंच गया । तब उन्होंने अपने चार लाख शेयर में से 2.5 लाख शेयर बेच दिया और अच्छा मुनाफा कमाया। कुछ समय बाद फिर उन्होंने अपने बचे हुए शेयर में से 1 लाख शेयर 150 रेट पर फिर बेच दिया। और जब सेसा गोवा के शेयर का रेट 2200 तक पहुंच तब उनके बचे हुए शेयर ने उनको माला माल कर दिया।

साल 1989 में जब भारतीय बाजार बहुत तेजी के साथ नीचे जा रहा था तब भी उन्होंने हार नहीं माना और अपने जीवन की सारी पूंजी बाजार में निवेश कर दिया और बाजार जब ऊपर चढ़ा तब उनके जीवन में चमत्कार हो गया। वो रातों रात करोड़पति बन गए । इससे पहले उनका कुल कमाई जहा 2.5 करोड़ थी बाजार के ऊपर चढ़ते ही 50 करोड़ हो गया।

राकेश झुनझुनवाला अपने अंतिम समय में 40 शेयर चला रहे थे आइए नीचे देखते है की किस कम्पनी में कितना शेयर था।

टाइटन 11,000 करोड़
टाटा मोटर्स 1700 करोड़
क्रिसिल1300 करोड़
फोर्टिस हेल्टकेयर 898 करोड़
फेडरल बैंक 850 करोड़ 
आईएचसीएल850 करोड़ 
एनसीसी लिमिटेड 500 करोड़ 
Rallis India limited 400 करोड़ 
नजारा टेक्नोलॉजी 423 करोड़ 

राकेश झुनझुनवाला की रणनीति – Rakesh jhunjhunwala

राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार में इतने अनुभवी हो गए थे की वो कभी भी हताश नहीं होते थे वो अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल बहुत सोच समझ कर करते थे। उनको बाजार के उतार चढ़ाव से कोई फर्क नहीं पड़ता था ।

राकेश झुनझुनवाला के बिग बुल बनने का कारण 

धैर्य रखना जब टाइटन का शेयर 80 रुपया से सीधा 30 रुपया के रेट पर आ गया तब भी उन्होंने अपने शेयर नही बेचा और स्थिर रहे और जब इसका रेट बढ़ा तो अच्छा मुनाफा कमाया।

रिस्क लेने से बिल्कुल नहीं डरते थे उन्होंने अपने भाई के क्लाइंट से ढाई लाख रुपए लिए थे और इनको बाजार में लगा दिया था उन्होंने अपने लाइफ में सबसे बड़ा रिस्क लिया था।

उन्होंने सेसा गोवा में अपने जीवन के 90% पैसे इन्वेस्ट कर दिए थे अगर सेसा गोवा डूब जाता तो उनका जीवन तबाह हो सकता था लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और इससे अच्छा मुनाफा कमाया ।

ओ रिस्क लेने से कभी भी भी नहीं डरते थे उनका मानना था कि रिस्की उतना लो जितना तुम सहन कर सको । वह अपनी गलतियों से सीखने पर ज्यादा ध्यान लगाते थे।

About Botfly in Hindi, Botfly कैसा होता है। क्या botfly हमारी जाने भी ले सकता है। दुनिया में कहा कहा पाया जाता हैं

Rakesh jhunjhunwala

5G नेटवर्क से जुड़ी बातें, 5G-SA मोड क्या है, 5G-NSA मोड किस तरह काम करता है?

click Here For Rj Stocks on Twitter https://twitter.com/RakJhun

झुनझुनवाला किस फैमिली से बिलॉन्ग करते थे?

राकेश झुनझुनवाला एक राजस्थानी फैमिली से बिलॉन्ग करते थे जो अति संपन्न फैमिली था।

राकेश झुनझुनवाला की सबसे बड़ी गलती?

राकेश झुनझुनवाला ने अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गलती की थी 27000 क्रिसिल सेब के शेयर बेचकर जो बाद में बढ़कर एक हजार करोड़ की हो गई थी

%d bloggers like this: