
rajasthan tourist place in hindi
Top 10 Tourist Place in Rajasthan in Hindi – Rajasthan Mein Ghumane ki jagah
राजस्थान का दस पर्यटक स्थल हिंदी में Rajsthan Tourist places in Hindi
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे है राजस्थान के 10 प्रसिद्ध स्थानों के बारे में तो चलिए जानते है विस्तार से।
राजस्थान का दस पर्यटक स्थल हिंदी में Rajsthan Tourist places in Hindi
राजस्थान भारत देश के पश्चिमी हिस्से में स्थित है जो पाकिस्तान से सटा हुआ है। राजस्थान भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है । भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान जो थार है इसी राज्य का हिस्सा है।
तो चलिए पहले जानते है इसकी संस्कृति को Rajasthan Tourist places in Hindi
राजस्थान का इतिहास बहुत ही गौरवपूर्ण रहा है। राजस्थान को पर्यटन की दृष्टी से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं। रेगिस्तान की रेत , यहां की मीठी बोली, सुनहरा पोशाक,प्राचीन लोक परम्परा और लोक नृत्य आदि इसकी प्राचीनता को बनाए रखी है । इसके हर गांव , हर शहर की एक अपनी पहचान है। जो राजस्थान की इतिहास से जुड़ी हुई है।
राजस्थान को राजाओं की भूमि के नाम से भी जाना जाता है जो इसके नाम में ही झलकती है।राजस्थान प्राचीन काल में अलग अलग हिस्सों में बहुत सारे राजाओं के अधीन हुआ करता था। राजस्थान के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग राजाओं का शासन हुआ करता था। इसके अलावा राजस्थान की अपनी अलग ही शैली है जो यहां आने पर साफ साफ झलकती है।
राजस्थान के पर्यटक स्थल हिन्दी में – Rajasthan Tourist places in Hindi
राजस्थान ने कई अद्भुत घटनाओं को देखा है।जो आप को इस राज्य के दौरे के दौरान इसकी रेगिस्तानी शहरों जैसलमेर , बाड़मेर , उदयपुर, जयपुर,और चितौड़गढ़ प्राकृतिक सुंदरता और महान इतिहास का अनुभव कराएगा। राजस्थान पर राजपूत वंश ने राज किया । जिनकी साहस और वीरता की कहानी इतिहास के हरेक पने में पढ़ने को मिल जाएगा।इस धरती पर आपको इतिहास , वीरता और प्रेम का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलेगा।
राजस्थान में कई महाराजाओं के किले में उनकी वीरता की कहानी साफ साफ झलकती है इस लिए राजस्थान को वीरों की धरती भी कहा जाता हैं।
Source – unsplash |
राजस्थान के पर्यटक स्थल हिंदी में – Rajasthan Tourist places in Hindi
राजस्थान के 10 प्रमुख पर्यटक स्थल। Rajasthan Tourist places in Hindi
बीकानेर
अज़मेर
जैसलमेर
जोधपुर
उदयपुर
पिंक सिटी जयपुर
माउंट आबू
पुष्कर
बांसवाड़ा
रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान
राजस्थान में घूमने की जगह बीकानेर हिन्दी में – Rajasthan mein ghumne ki jagah bikaner in Hindi
Source – unsplash |
बीकानेर एक ऐतिहासिक शहर है जो राजस्थान के उत्तर पश्चिम में बसा हुआ हैं।थार मरुस्थल बीकानेर का अभिन अंग है। बीकानेर राजधानी जयपुर से मात्र 335 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।बीकानेर शहर की स्थापना 1488 ईस्वी में महाराजा राव जोधा के पुत्र राव बीकाजी ने किया था।बीकानेर एक मात्र ऐसा शहर है जहां जैसलमेर के बाद सबसे ज्यादा ऊट यही पाए जाते हैं।बीकानेर राजस्थान का ऐतिहासिक शहर है जहा रेगीस्तान में सुंदरता निवास करते है। बीकानेर को शाही शहर के नाम से भी जाना जाता है।Camel Festival की वजह से बीकानेर देश दुनिया में प्रसिद्ध हैं।इस मेले का आयोजन जनवरी (माघ ) माह में किया जाता है जिसे देखने देश विदेश से टूरिस्ट आते है।बीकानेर बेस्ट शूटिंग डेस्टिनेशन में से एक है।
घूमने लायक जगह बीकानेर राजस्थान हिंदी में – Ghumane Kayak Jagah Bikaner Rajasthan me Hindi Me ।
Best places to visit in Bikaner – जुनागढ़ किला, जैन मंदिर,करनी माता मंदिर, लालगढ़ पैलेस,गजनेर पैलेस, रामपुरिया हवेली,नेशन रिसर्च सेंटर ऑन कैमल , श्री लक्ष्मीनाथ टेंपल ,बीकानेर कैमल फेस्टिवल, रॉयल कैनोटैप्स देवीकुंड सागर, गजनेर वाइल्डलाइफ सेंचुरी, गंगा सिंह म्यूजियम, स्काईबर्ड वाटर पार्क आदि।
और पढ़ें – कुल्लू मनाली में घूमने का सबसे खूबसूरत स्थान
राजस्थान में घूमने की जगह अजमेर हिंदी में – Rajasthan me ghumne ki jagah Ajmer in Hindi
Source- unsplash |
राजस्थान के बीचों बीच में बसा हुआ अजमेर इसकी स्थापना 1112 ईस्वी में चौहान वंश के शासक अजय राज चौहान ने की थी। जिसका नाम अजयमेर रखा गया। बाद में धीरे धीरे लोग इसे अजमेर बुलाने लगे।अजमेर पूरी दुनिया में अपनी धार्मिक वजह से प्रसिद्ध है। यहां का सबसे प्रसिद्ध जगह मुईनुद्दीन चिश्ती के दरगाह है।जिसे भारत का मक्का मदीना भी कहा जाता है।अजमेर आने के बाद आप पुष्कर जैसे धार्मिक नगरी भी घूम सकते है। अज़मेर मे घूमने के लिए जगह।
राजस्थान में घूमने कि जगह अजमेर हिन्दी में – Rajasthan me ghumne ki jagah Ajmer in Hindi
Best places to visit in Ajmer – दरगाह शरीफ, अन्ना सागर लेक, अढ़ाई दिन का झोपड़ा,अकबर पैलेस एंड म्यूज़ियम,नसियां जैन टेंपल,दुर्गाबाग गार्डेन,पुष्कर, गेटवे ऑफ़ तारागढ़ फोर्ट ,बुलंद दरवाज़ा आदि।
राजस्थान में घूमने की जगह जैसलमेर हिंदी में – Rajsthan Mein Ghumne ki jagah Hindi mein
Source – unsplash |
जैसलमेर राजस्थान के पश्चिम में बसा हुआ शहर हैं जैसलमेर राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग 550 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।जैसलमेर एक ऐतिहासिक शहर है।इस शहर की स्थापना श्री कृष्ण जी के वंशज यदुवंशी भाटी रावल जैसल ने सन 1156 ईस्वी में किया था।त्रिकूट पर्वत पर एक किले का निर्माण भी करवाया था। जैसलमेर को हवेलियों का शहर भी कहा जाता है।सिटी ऑफ गुलाब भी कहा जाता है।
जैसलमेर किले को गोल्डेन फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। जैसलमेर में सबसे बड़ा रेतीला नेशनल पार्क है।आप यहां बहुत सारे साहसिक खेलों का मजा ले सकते है।जैसे की कैमल सफारी , 4×4 जीप सफारी ,पैरासिलिंग, क्वार्ड बाइकिंग, सूर्यास्त और सूर्योदय तथा रात में कैंपिंग कर सकते है। बंजारों का डांस देखने का सौभाग्य आप को यही प्राप्त होगा।जैसलमेर पाकिस्तान के सीमा से सटा हुआ है जिसके कारण सुरक्षा दृष्टि से भी बहुत खास है।
Best places to visit in Jaisalmer Rajasthan – जैसलमेर फोर्ट,रेत का टीला, गड़सीसर झील,कुलधारा छोड़ा हुआ गांव,तनोट माता मंदिर,जैसलमेर युद्ध संग्रहालय, डिजर्ट नेशनल पार्क, रेत का टीला आदि।
राजस्थान में घूमने की जगह जोधपुर हिंदी में – Rajasthan mein ghumne ki jagah Jodhpur Hindi mein
Source – unsplash |
जोधपुर राजधानी जयपुर के बाद राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा रेगिस्तानी शहर है। इस शहर को अपने अनोखे विशेषताओं की वजह से दो उप नाम ” सन सिटी ” और ” ब्लू सिटी ” मिला हुआ है। सन सिटी जोधपुर के चमकीले मौसम की वजह से मिला हुआ है। जबकि ब्लू सिटी मेहरानगढ़ किले के आस पास बने नीले रंग की घरों की वजह से मिला हुआ है। जोधपुर को “थार का प्रवेश द्वार” कहा जाता है। क्यों की यह शहर रेगिस्तान की सीमा पर बसा हुआ है।यह शहर 1459 ईस्वी में राठौड़ परिवार के नेता राव जोधा द्वारा स्थापित किया गया था। इस शहर को मारवाड़ नाम से जाना जाता था। किंतु वर्तमान नाम शहर के संस्थापक एक राजपूत मुखिया राव जोधा के नाम पर दिया गया।
भारत का सबसे बड़ा किला मेहरानगढ़ का किला है।जिसके ऊपर से पूरे जोधपुर का रास्ता देखा जा सकता है। जोधपुर को Most Extra Ordinary Places Of The World में पहला स्थान प्राप्त है। सूर्य का प्रकाश राजस्थान के अन्य जगहों की तुलना में जोधपुर में अत्यधिक समय तक रहता है।इस लिए इसे सूर्य नगरी या सन सिटी के नाम से भी जाना जाता है।
Best places to visit in Jodhpur Rajasthan in Hindi – मेहरान गढ़ किला, जसवंत थडा, खेजरला किला , उमैद भवन पैलेस, मोती महल,शीश महल,फूल महल, चामुंडा माता मंदिर, रानीसर पदमसर, जोधपुर गवर्मेंट संग्रहालय, घंटा घर, महामंदिर, चोखेलाओ बाग, कैलाना झील, मसूरिया हिल , अरना झरना आदि।
राजस्थान में घूमने की जगह उदयपुर हिंदी में – Rajasthan mein Ghumne Ki jagah udaipur Hindi mein
Source – unsplash |
उदयपुर जिसे सैलानियों का स्वर्ग राजस्थान का कश्मीर पूर्व का वेनिस और पहाड़ों का शहर के नाम से जाना जाता है। चारो तरफ से झीलों से घिरे होने के कारण इस शहर को झीलों ( City of lake ) का शहर भी कहा जाता हैं।इस शहर का स्थापना सन 1559 में महाराजा उदय सिंह जी द्वारा किया गया था। यह शहर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है बहुत सारे झीलों संगमरमर के महलों और अपने बगीचों की वजह से बहुत सारे सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। उदयपुर को शाही और रोमांटिक शहर भी कहा जाता है। शादी के लिए सबसे अच्छा शहर माना जाता है। बहुत सारे बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग का डेस्टिनेशन रहा चुका है।
Best Places To Visit in Udaipur Rajasthan in Hindi – सिटी पैलेस , पिछोला झील, लेक पैलेस,लेक गार्डेन पैलेस, विंटेज कार पैलेस, बागौर की हवेली, सहेलियों की बरी, जगदीश मंदिर, शिल्पग्राम , मोती मगरी।
राजस्थान में घूमने की जगह पिंक सिटी जयपुर हिन्दी में – Rajasthan Mein Ghumne ki jagah pink City Jaipur in Hindi
Source – unsplash |
पिंक सिटी जयपुर राजस्थान की राजधानी अपने शाही महलों और हवेलियों की वजह से काफी प्रसिद्ध है। यहां अत्याधिक मात्रा गुलाबी रंग की इमारत होने की वजह से इसे पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है। इस शहर में इमारतों की निर्माण के लिए गुलाबी पत्थरो का इस्तेमाल किया जाता है। पिंक सिटी के नाम के पीछे एक कारण है दरअसल सन 1876 में जब इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ और वेल्स के राजकुमार क्राउन प्रिंस एलबर्ट जयपुर आने वाले थे तब जयपुर के महाराजा रामसिंह ने पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया था। उन्होंने पूरे शहर को गुलाबी रंग से रंगवा दिया था। इसी वजह से जयपुर को गुलाबी शहर के नाम से जाना जाता हैं। जयपुर चारो तरफ से दीवारों से घिरा हुआ है जिसमे प्रवेश के लिए 7 द्वार बनाया गया है। जयपुर को UNESCO ने world Heritage City का दर्जा प्रदान कर रखा हैं।अगर आप खाने पीने के शौकीन है तो जयपुर में आप शाही खाने से लेकर नॉर्मल स्ट्रीट फूड का आनंद उठा सकें हैं।
Best Places To Visit in jaipur in Hindi – जल महल ,हवा महल,जनतर मंतर, अंबर फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ किला, भूतेश्वरनाथ महादेव, एलबर्ट हॉल महल, पिंक सिटी बाजार, सिटी पैलेस आदि
राजस्थान में घूमने कि जगह माउंट आबू हिंदी में – Rajasthan mein Ghumne Ki jagah Mount Abu Hindi mein
Source – unsplash |
1220 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउंट आबू राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन है।माउंट आबू उदयपुर से मात्र 223 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। माउंट आबू में एक झील है जो मानव निर्मित है।जहा आप बोटिंग का खुल कर आनंद लें सकते है।माउंट आबू में वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है।जिसमे आप प्राकृतिक सुंदरता का खुल कर और भरपूर आनंद लें सकते हैं। माउंट आबू में और उस के आस पास बहुत सारे जगह है जहा आप घूम सकते है।माउंट आबू राजस्थान में एक मात्र हिल स्टेशन होने की वजह से दूर दूर से लोग यहां घूमने आते हैं।
Best Places To Visit in Mount Abu in Hindi – माउंट आबू वाइल्ड लाइफ सेंचुरी,दिलवाड़ा जैन मंदिर,नक्की झील, गुरु शिखर,अचलगढ़ किला, हनीमून प्वाइंट , सनसेट प्वाइंट, आदि।
राजस्थान में घूमने की जगह पुष्कर हिंदी में – Rajasthan mein Ghumne Ki jagah Pushkar Hindi mein
Source – unsplash |
पुष्कर राजस्थान का एक पवित्र और धार्मिक नगरी है जो को अजमेर जिले में स्थित हैं। पूरी दुनिया में एक मात्र ब्रह्मा जी का मंदिर यही स्थित है। पुष्कर मुख्य तौर पर अपने मेलों और त्योहारों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। प्रत्येक वर्ष यहां कार्तिक पूर्णिमा को मेले का आयोजन किया जाता हैं।जो देश के साथ साथ विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करता है। पुष्कर मेले और यहां स्थित धार्मिक स्थलों की वजह से अजमेर को एक नही पहचान मिली है। यहां होने वाली होली का आयोजन भी एक अलग ही रंग प्रस्तुत करती है। यहां सामूहिक होली का आयोजन किया जाता है जिसमे भाग लेने के लिए देश दुनिया से लोग आते है। यहां एक बहुत बड़ा झील है जिस में आप स्विमिंग कर सकते हैं।
Best places to visit in Pushkar in Hindi – पुष्कर झील , ब्रह्मा मंदिर ,वराह मंदिर,मन महल , रंगजी मंदिर, नागा पहाड़, रोज गार्डेन, पुष्कर ऊट मेला,डिजर्ट कैंप, मेरटा सिटी,आदि
राजस्थान में घूमने की जगह बांसवाड़ा हिंदी में – Rajasthan mein Ghumne ki jagah Banswara Hindi mein
Source – mouthshut |
बांसवाड़ा राजस्थान के दक्षिण भाग में स्थित है। यह गुजरात और मध्यप्रदेश दोनो राज्यों के सीमा के निकट है।बांसवाड़ा की स्थापना राजा बासिया भील ने की थी। इसे “सौ द्वीपों का नगर” भी कहते है। राजस्थान के अन्य हिस्सों के मुकाबले बांसवाड़ा में अत्यधिक वर्षा होती हैं। बांसवाड़ा से बहने वाली माही नदी जिसके ऊपर माही डैम बना हुआ हैं।जिससे यहां पानी की कोई कमी नहीं होती हैं। बांसवाड़ा में आदिवासियों की जनसंख्या अधिक मात्रा में होने की वजह से इसे “city of Adivasi” यानी “आदिवासियों का शहर” भी कहा जाता है।बांसवाड़ा का असली खुबसूरती मानसून में देखने को मिलता हैं। यहां आने का उचित समय भी मानसून का ही होता है।
Best Places to Visit in Banswara in Hindi
माही डैम, सिटी ऑफ 100 आइलैंड, चाचा कोटा,त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, जगमेर हिल्स, जुहा झरना, भीम कुंड।
राजस्थान में घूमने की जगह रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान हिन्दी में – Rajasthan mein Ghumne Ki jagah Ranthambore National Park in Hindi
Source – unsplash |
रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान उत्तर भारत में सबसे ज्यादा हरियाली और प्रकृति से परिपूर्ण और सबसे बड़ा उद्यान है।जो सवाई माधोपुर जिले में स्थित हैं। रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान ( Ranthambore National Park) जयपुर जिले से 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान ज्यादा अपने रॉयल बंगाल टाइगर के लिए प्रसिद्ध हैं। रणथम्बोर काफी बड़े हिस्से में फैला हुआ है जिसे देखने काफी दूर दूर से लोग यहां आते हैं। Wildlife फोटोग्राफी के लिए भी अत्याधिक प्रसिद्ध है। यहां घूमने के लिए देश दुनिया से लोग आते रहते है। रणथम्बोर में कई और तरह के वन्य जीव रहते हैं।
Best places to visit in Ranthambore National Park in Hindi – त्रिनेत्रा गणेश मंदिर, राजीव गांधी रीजनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री, कचिदा वैली , राज बाग रूइंस आदि।
इस लेख के माध्यम से हमने आपको राजस्थान में घूमने की जगह ( Rajasthan Tourist places in Hindi) के बारे में बताया।
अगर आपको हमारा लेख Rajasthan Tourist places in Hindi – Rajasthan mein Ghumne Ki jagah Hindi mein अच्छा लगा हो तो अपना सुझाव नीचे comment box में जरूर शेयर करें।
राजस्थान में घूमने की जगह जैसलमेर हिंदी में
राजस्थान में घूमने की जगह जैसलमेर हिंदी में
बीकानेर
अज़मेर
जैसलमेर
जोधपुर
उदयपुर
पिंक सिटी जयपुर
माउंट आबू
पुष्कर
बांसवाड़ा
रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान
राजस्थान में घूमने की जगह बांसवाड़ा हिंदी में
माही डैम, सिटी ऑफ 100 आइलैंड, चाचा कोटा,त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, जगमेर हिल्स, जुहा झरना, भीम कुंड।
घूमने लायक जगह बीकानेर राजस्थान हिंदी में
जुनागढ़ किला, जैन मंदिर,करनी माता मंदिर, लालगढ़ पैलेस,गजनेर पैलेस, रामपुरिया हवेली,नेशन रिसर्च सेंटर ऑन कैमल , श्री लक्ष्मीनाथ टेंपल ,बीकानेर कैमल फेस्टिवल, रॉयल कैनोटैप्स देवीकुंड सागर, गजनेर वाइल्डलाइफ सेंचुरी, गंगा सिंह म्यूजियम, स्काईबर्ड वाटर पार्क आदि।
राजस्थान में घूमने कि जगह अजमेर हिन्दी में
दरगाह शरीफ, अन्ना सागर लेक, अढ़ाई दिन का झोपड़ा,अकबर पैलेस एंड म्यूज़ियम,नसियां जैन टेंपल,दुर्गाबाग गार्डेन,पुष्कर, गेटवे ऑफ़ तारागढ़ फोर्ट ,बुलंद दरवाज़ा आदि
राजस्थान में घूमने की जगह जोधपुर हिंदी में
मेहरान गढ़ किला, जसवंत थडा, खेजरला किला , उमैद भवन पैलेस, मोती महल,शीश महल,फूल महल, चामुंडा माता मंदिर, रानीसर पदमसर, जोधपुर गवर्मेंट संग्रहालय, घंटा घर, महामंदिर, चोखेलाओ बाग, कैलाना झील, मसूरिया हिल , अरना झरना आदि
राजस्थान में घूमने की जगह उदयपुर हिंदी में
सिटी पैलेस , पिछोला झील, लेक पैलेस,लेक गार्डेन पैलेस, विंटेज कार पैलेस, बागौर की हवेली, सहेलियों की बरी, जगदीश मंदिर, शिल्पग्राम , मोती मगरी
राजस्थान में घूमने की जगह पिंक सिटी जयपुर हिन्दी में
जल महल ,हवा महल,जनतर मंतर, अंबर फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ किला, भूतेश्वरनाथ महादेव, एलबर्ट हॉल महल, पिंक सिटी बाजार, सिटी पैलेस आदि
राजस्थान में घूमने कि जगह माउंट आबू हिंदी में
माउंट आबू वाइल्ड लाइफ सेंचुरी,दिलवाड़ा जैन मंदिर,नक्की झील, गुरु शिखर,अचलगढ़ किला, हनीमून प्वाइंट , सनसेट प्वाइंट, आदि
राजस्थान में घूमने की जगह पुष्कर हिंदी में
पुष्कर झील , ब्रह्मा मंदिर ,वराह मंदिर,मन महल , रंगजी मंदिर, नागा पहाड़, रोज गार्डेन, पुष्कर ऊट मेला,डिजर्ट कैंप, मेरटा सिटी,आदि
राजस्थान में घूमने की जगह रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान हिन्दी में
त्रिनेत्रा गणेश मंदिर, राजीव गांधी रीजनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री, कचिदा वैली , राज बाग रूइंस आदि।