
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पिछला किस्त यानी 12वीं के अक्टूबर में ही मिला था लोग 13वी किस्त का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आशा किया जा रहा है कि मोदी सरकार की ओर से जल्दी 13वी किस्त जारी किया जा हैं।
Pm Kishan Yojana : पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी तक 12 किस्ते किसानों के खाते में डाले जा चुके हैं,लोग बड़ी बेसब्री के साथ के साथ 13वे किस्त का इंतजार कर रहे हैं, पीएम किसान योजना के तहत साल में किसानों के खाते में 6000 रुपए डाले जाते हैं जो 4 महीने के अंतराल पर दो 2000 रुपए की किस्त के रूप में डाले जाते हैं। सरकार की तरफ से 12वीं किस्त का पैसा 17 अक्टूबर को ही डाला गया था।
Pm kishan Yojana नए साल के इस तारीख को आएगी 13वी किस्त, चेक करे अपना नाम कही कट तो नही हैं आपका नाम
चेक करे बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम
मोदी सरकार की तरफ से किसान सम्मान निधि योजना के तहत डाले जा रहे किस्तो का लोग गलत फायदा ले रहे थे जिसको सुधारने के लिए मोदी सरकार ने कुछ कड़े और अहम कदम उठाए थे जिसके तहत सभी किसानों को अपना ईकेवाईसी यानी e-verification करवाना अनिवार्य कर दिया गया था जिसके बाद बहुत सारे ऐसे किसान थे जिनको इस योजना से वंचित होना पड़ा है दरअसल वे लोग उन किसानों की सूची में आते हैं जो लोग गलत तरीके से इस योजना का लाभ ले रहे थे।
वेरिफिकेशन करवाने पर मिलेगा इतना रूपया
जिन लोगों ने अभी तक अपना e-verification नहीं करवाया था उनका किस्त रोक दिया गया था अगर वह लोग अपना ही वेरिफिकेशन करवा लेते हैं तो उनका रुका हुआ जितना भी किस्त है सारा पैसा उनके अकाउंट में डाल दिए जाएंगे, अगर आपने भी अभी तक नहीं करवाया अपना e-verification तो जल्द करवा ले वेरिफिकेशन।
इस बार खाते में 2000 नहीं पूरे 4000 आने वाला है। Pm Kishan Samman Nidhi Yojana