June 1, 2023
NFT क्या है, about NFT in Hindi

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं एनएफटी की तो चलिए जानते हैं कि एनएफटी क्या है कैसे काम करता है और किस प्रकार हम इसमें निवेश कर सकते हैं और किस प्रकार कमा सकते हैं

NFT क्या है?NFT क्या है, about NFT in Hindi

NFT एक नॉन फंगिबल टोकन है फंजिबल का मतलब होता है जिसे बदला जा सके और नॉन फंजिबल का मतलब होता है जिसे बदला नहीं जा सकता जैसे की हम चांद को नहीं बदल सकते क्यों की चांद पूरी दुनिया में केवल एक ही है या फिर कोहिनूर हीरा अथवा आपके द्वारा बनाया गया पेंटिंग ये सारी चीजे यूनिक है अथवा सबसे अलग है,वही एक दो हजार का नोट जिसे बड़े ही आसानी के साथ बदला जा सकता है,मान लीजिए सेम दो हजार का नोट किसी और के पास भी है तो आप उसे चेंज करते है उस में यूनीक कुछ भी नही है ,अगर आप नोट पर अपना सिग्नेचर कर देते है तो वह यूनिक हो जाएगा। 

अगर इसको सीधी शब्दों में समझें तो हम कह सकते हैं कि हमने कोई पेंटिंग बनाई वह हमारे लिए यूनिक है क्योंकि वैसा पेंटिंग कोई और नहीं बना सकता, या फिर हमने कोई फोटो क्लिक किया वह यूनिक है वह नॉन फंजिबल है,

अब हम टोकन को समझते हैं

NFT क्या है, about NFT in Hindi

टोकन का मतलब होता है सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर शिप यानी एनएफटी कि दुनिया में किसी भी चीज को खरीदते या फिर बेचते है तो उसका हमे डिजिटल रूप में केवल टोकन ही मिलता है।यानी सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर शिप

NFTs कैसे काम करता है?

NFT ब्लॉकचेन के रूप में काम करता है जिसमें हजारों लाखों कंप्यूटर में डाटा सेव होता है ये वही ब्लॉक चैन जो क्रिप्टो करेंसी के लिए इस्तेमाल होता है। जो डिसेंट्रलाइज्ड होता है इसका मतलब होता है या किसी सरकार या किसी अधिकारी के अधीन नहीं होता है यह पियर टू पियर काम करता है इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं हो सकता है एनएफटी की जो भी खरीदे या बिक्री होती है वह सीधे क्रिप्टो के साथ होती है।

NFTs से कैसे कमा सकते है ?

यहां मैं एनएफटी से कमाने की कुछ तरीकों को बताने जा रहा हूं

1 बनाओ और बेचो (Create and Sell)

जिसमें आप इंटरनेट पर किसी पेंटिंग को बनाकर बेच सकते हैं जिसका फॉर्म डिजिटल होगा जिसका मतलब यह होता है कि उसका स्वरूप इंटरनेट की दुनिया में बनाई गई हो।

इसको सबसे पहले एनएफटी के मार्केटप्लेस पर लिस्ट करना होता है यानी जिस प्रकार हम अमेजॉन पर देख पाते है की वहा बहुत सारी वस्तु दिखाई देती है वह वस्तु किसी न किसी व्यक्ति के द्वारा बनाई गई होती है।जो बेचने के लिए यहां लिस्ट करते है उसी प्रकार हम एनएफटी के मार्केट प्लेस पर कर सकते है।

अब हम जानते हैं कि वह कौन-कौन से मार्केटप्लेस है जहां पर हम एनएफटी बना सकते हैं और बेच सकते हैं।

Opensea

Enjin

Rarible

Binance 

Forge

Superrare

Proton Mint

यह वह मार्केटप्लेस है जहां पर आप एनएफटी बना भी सकते और बेच भी सकते हैं

लेकिन खरीदने के लिए क्रिप्टो वॉलेट की जरूरत होती है क्योंकि इसकी खरीद और बिक्री क्रिप्टो में होती है इसलिए क्रिप्टो करेंसी वॉलेट के द्वारा ही इसे खरीदा जा सकता है। जिसमें बहुत सारे वॉलेट इंडियंस भी है जो ग्लोबली फेमस है जिसका नाम आप नीचे देख सकते हैं

Wazirx 

Jupitermeta 

Buyucoin

Bollycoin

Beyondlife 

जो भी नाम आप देख रहे हैं यह भरोसेमंद वॉलेट है जिसमे आप बिना किसी डर के साथ एनएफटीएस की खरीद और बिक्री कर सकते है

कमाने का तरीका ?

सबसे पहले आपको अपना डिजिटल आर्ट को तैयार कर लेना है

उसके बाद आपको अपना क्रिप्टो वॉलेट बना लेना है

एमएफटी पर अपना प्रोफाइल तैयार कर लेना है

एनएफटी प्रोफाइल को वॉलेट के साथ लिंक कर लेना है

उसके बाद एनएफटी के मार्केटप्लेस पर अपने आर्ट को लिस्ट करना है

एनएफटी का ट्रेड करके भी आप लाखों रुपए कमा सकते हैं यह टेड सेम उसी प्रकार होता है जिस प्रकार शेयर मार्केट में शेयर के दाम बढ़ते और घटते हैं उसी प्रकार एनएफटी के भी दाम घटते और बढ़ते रहते हैं, इस प्रकार आप एनएफटि का ट्रेड कर सकते हैं।

आप एनएफटी डिजाइनर बनकर भी लाखों रुपए कमा सकते हैं बस आपको डिजिटल आर्ट बनाने की जरूरत है अगर आप अपने आप को डिजिटली दिखा सकते हैं तो आप एनएफपी डिजाइनर बन कर लाखों रुपए कमा सकते हैं 

NFTs का मार्केट साइज?

अगर हम इस समय एनएफटी मार्केटप्लेस की बात करें तो यह लगभग 22 बिलियन का है और आने वाले समय के बीच या अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस प्रकार आज 22 बिलियन है आने वाले समय में या इसके 6 गुना 7 गुना या 10 गुना तक भी बढ़ सकता हैं

क्‍या है NFT का इतिहास?

नॉन-फंजिबल टोकन अर्थात एनएफटी को पहली बार मई 2014 में केविन मैककॉय (Kevin McCoy) और अनिल दास (Anil Dash) द्वारा बनाया गया था। यह इथेरियम (Ethereum) ब्लॉकचेन तकनीक के सिद्धांत पर काम करता है। कोई ऐसी तकनीकी आर्ट, जिसके बारे में यह दावा किया जाता है कि वह यूनिक है और उसका मालिकाना हक यानी ऑनर्स राइट किसी एक खास व्‍यक्‍ति के पास ही है। इसी मालिकाना हक को नॉन-फंजिबल टोकन या एनएफटी कहा जाता है।

दोस्तों अगर यह लेख आपको अच्छा लगा होगा तो आप अपना सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर दें यह लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत आभार प्रकट करता हूं आशा है कि आपको एनएफटी से रिलेटेड इंफॉर्मेशन प्राप्त हुआ है।

NFTs को किसने बनाया?

NFT क्या है, about NFT in Hindi

नॉन-फंजिबल टोकन अर्थात एनएफटी को पहली बार मई 2014 में केविन मैककॉय (Kevin McCoy) और अनिल दास (Anil Dash) द्वारा बनाया गया था।

NFTs का मार्केट साइज?

NFT क्या है, about NFT in Hindi

यह लगभग 22 बिलियन का है और आने वाले समय के बीच या अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस प्रकार आज 22 बिलियन है आने वाले समय में या इसके 6 गुना 7 गुना या 10 गुना तक भी बढ़ सकता हैं

NFT क्या है?

NFT क्या है, about NFT in Hindi

NFT एक नॉन फंगिबल टोकन है फंजिबल का मतलब होता है जिसे बदला जा सके और नॉन फंजिबल का मतलब होता है जिसे बदला नहीं जा सकता

NFTs कैसे काम करता है?

NFT क्या है, about NFT in Hindi

NFT ब्लॉकचेन के रूप में काम करता है जिसमें हजारों लाखों कंप्यूटर में डाटा सेव होता है ये वही ब्लॉक चैन जो क्रिप्टो करेंसी के लिए इस्तेमाल होता है। जो डिसेंट्रलाइज्ड होता है इसका मतलब होता है या किसी सरकार या किसी अधिकारी के अधीन नहीं होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: