
NEERAJ CHOPRA BIOGRAPHY IN HINDI
नीरज चोपड़ा एक जेबलिन थ्रोअर है यानी भाला फेकने वाले खिलाड़ी हैं हाल ही में टोक्यो ओलंपिक (TOKYO OLYMPIC – 2020) में उन्हों ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर तक भाला फेंक कर सीधा अपना अस्थान फाइनल में पक्का कर लिया हैं

NEERAJ CHOPRA BIOGRAPHY IN HINDI
अपने प्रथम प्रयास में ही फाइनल का टिकट काट पूरी दुनिया में ग़दर मचा दिया।
इनके भाला फेंकने में बेहतरीन प्रदर्शन को देख कर भारतीय सेना में भरती कर लिया गया है, जिसके कारण अपने परिवार को एक और गैरव प्रदान किया हैं।
चलियें इनके जीवन को विस्तार से जानतें हैै? NEERAJ CHOPRA BIOGRAPHY IN HINDI
1 नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय (NEERAJ CHOPRA BIOGRAPHY IN HINDI )
नाम – नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा का जन्म अस्थल एवं परिवार (NEERAJ CHOPRA BIRTH PLACE AND FAMILY)
जन्म – 24 दिसम्बर 1997,जन्म अस्थल–पानीपत हरियाणा
नीरज चोपड़ा का शिक्षा ( ADUCATION OF NEERAJ CHOPRA)
शिक्षा– स्नातक
नीरज चोपड़ा के कोच का नाम
(NEERAJ CHOPRA COACH NAME)
कोच– यूवे होन
नीरज चोपड़ा वर्ल्ड रैंकिंग ( NEERAJ CHOPRA WORLD RANKING )
विश्व रैंकिंग– 4
नीरज चोपड़ा का जन्म और परिवार – NEERAJ CHOPRA BIOGRAPHY IN HINDI
नाम – नीरज चोपड़ा
जन्म – 24 दिसम्बर 1997
जन्म अस्थल–पानीपत हरियाणा
आयु – 23 साल
माता – सरोज देवी
पिता– सतीश कुमार
नेटवर्थ– 4 मिलियन (लगभग)
कोच– यूवे होन
शिक्षा– स्नातक
विश्व रैंकिंग– 4
पेसा–भाला फेंक
धर्म–हिंदू
( Birth and family)
नीरज चोपड़ा का जन्म हरियाणा
राज्य के पानीपत के गांव खंडरा में सन 24 दिसम्बर 1997 को हुआ था इनके पिता का नाम सतीश कुमार और माता का नाम सरोज देवी है इनके पिता पेशे से किशन हैं इनके कुल पांच भाई बहन है जिसमे नीरज सबसे बड़े हैं
नीरज चोपड़ा की शिक्षा
इनका प्रारंभिक शिक्षा पानीपत से ही हुआ है ये हरियाणा यूनिवर्सिटी के क्षात्र हैं इन्होंने स्नातक तक की पढ़ाई की हैं
नीरज चोपड़ा के कोच ((COACH))
इनके कोच का का नाम युवे होन हैं जो पेशे से भाला फेंक के खिलाड़ी रह चुके हैं जर्मनी के इस कोच से शिक्षा लेने के बाद इनके खेल में काफी सुधार हुआ हैं
नीरज चोपड़ा का भाला फेंक जीवन और चमत्कार
दरअशल नीरज अपना वजन काम करने के लिए स्टेडियम जाया करते थे उसी दौरान उन्होंने प्रथम बार भाला फेकने जैसा कोई खेल देखा और यही से इस खेल में उनको दिलचस्पी आने लगी,फिर उन्होने इस खेल को अपना जीवन बना लिया और आज इस मुकाम पर पहुंच गए है
नीरज चोपड़ा रिकॉर्ड ( RECORD )
साल 2012 में नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में 68.46 मीटर तक भाला फेंक U–16 गोल्ड मेडल लखनऊ जीता।
साल 2013 में नेशनल यूथ चैंपियनशिप में दूसरा अस्थान हासिल किया साथ ही आगे होने वाले आईएएएफ वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में अस्थान बनाई।
साल 2016 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भाला फेंक कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया और गोल्ड मेडल जीता।
साल 2016 में ही दक्षिण एशियाई खेल में 82.23 मीटर भाला फेंक गोल्ड मेडल प्राप्त किया
साल 2018में गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम में 86.47 मीटर भाला फेंक गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
साल 2018 में ही जकार्ता में आयोजित एशियन गेम में 88.06 गोल्ड मेडल जीता।
नीरज चोपड़ा एशियन गेम में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले पहले भारतीय जैबलिन थ्रोअर हैं। साथ ही एशियन गेम और कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने ।
इस से पहले ये रिकॉर्ड मिल्खा सिंह के नाम 1958 में था
नीरज चोपड़ा को मिले हुए पुरस्कार (Medal And Awards)
2012 राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप गोल्ड
2013 राष्ट्रीय युवा चैंपियनशिप रजत
2016 तीसरा वर्ल्ड जूनियर अवॉर्ड
2016 एशियाई जूनियर चैंपियनशिप रजत
2017 एशिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोल्ड
2018 एशियाई खेल चैंपियनशिप स्वर्ण गौरव
2018 अर्जुन पुरस्कार