
कश्मीर में घूमने की जगह हिन्दी में
Places to visit in Kashmir in Hindi – कश्मीर में घूमने की जगह हिन्दी में।
भारत का स्वर्ग – प्राकृतिक सुंदरता का खजाना कश्मीर (Kashmir)
दुनिया का स्वर्ग कश्मीर (Kashmir) संच में इसे देखना एक सपने से कम नहीं हैं। चारो तरफ बर्फ की फैली चादर जिसे देख दिल यही कहता हैं। ‘ ए कहा आ गए हम ‘ ए गाना तो सुना ही होगा आपने, सच में कुछ ऐसा ही लगता है। जब देवदार और चीड़ के पेड़ से लटके बर्फ की उन मोतियों को जब हम अपनी आखों से देखते है। सर्द हवाओं और बर्फो का समावेश जब हमारे तन को छूती हुई निकलती हैं।तो मन में बस एक ही ख़्याल आता हैं।की हम सपना तो नहीं देख रहे हैं । सच में अद्भुत अनुभव होता हैं।
जम्मू कश्मीर (Kashmir) केवल गर्मियों में ही नही बल्कि सर्दियो में भी पर्यटकों को अपने तरफ़ आकर्षित करते रहते हैं।
जब सूर्य की किरणे पर्वत श्रृंखलाओं पर पड़ती है। और बर्फ से ढकी हुई चोटिया चांदी सी चमकने लगती है तो जी व्याकुल हो बैठता है।जी मानने को तैयार ही नहीं होता की दुनिया में ऐसे भी स्थान हैं।
जम्मू और कश्मीर (Kashmir) में यूं तो बहुत सी जगह है जहां हर कोई जाना चाहता है । लेकिन उन सब में सबसे खास कुछ और जगह भी है जहा जाना एक सपना सा लगता है। दोस्तो आप को बता दू इन सब में 4 जगह ये है।गुलमर्ग , सोनमर्ग, पहलगाम तथा पटनीटाप यहां जाना हर पर्यटक चाहता है।
तो चलिए जानते है इन चार जगहों को विस्तार से Kashmir के बारे में
सबसे पहले बात करते है । गुलमर्ग की यह जगह कश्मीर Kashmir के बारामुला जिले में स्थित हैं। जो जम्मू से लगभग 57 किलोमीटर की दूरी पर है । यहां जाने के लिए कार, बस आदि से जा सकते हैं।मात्र दो घंटे में आप यहां पहुंच सकते हैं। यहां आप स्किंग, गोल्फ कोर्स, दुनिया की सबसे ऊंची केबल कार और ट्रैकिंग का मज़ा ले सकते हैं अगर आप इन सब खेलो के शौकीन हैं ।तो ये जगह भगवान ने आप के लिए ही बनाई है।
हनीमून मनाने वाले लोगों का तो सबसे पसंदीदा जगह माना जाता हैं।सर्द हवाएं और हाथो में गोरी का हाथ ‘ हाय मर जावा’ कुछ ऐसा ही फिल होता हैं।
अगर आप गुलमर्ग से निकल गए तो चलते है , अब सोनमर्ग में अगर गुलमर्ग किसी सान है तो सोनमर्ग जान जरूर, सोनमर्ग समुंद्र से लगभग 2730 किलोमीटर की ऊंचाई पर बसा ये जगह कुदरत का तोहफा हैं। यह की प्राकृतिक छठा देखते ही बनता है। यहां भी आप बस या कार द्वारा आ सकते हैं।
अब Kashmir के पहलगाम
पहलगाम समुंद्र से साढ़े 2100 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। पहलगाम को बॉलीवुड स्टार्स का दिल कहा। जाता है यहां बॉलीवुड के कई फिल्मों की शूटिंग होती रहती हैं। अरु वैली और बेताब वैली काफी प्रसिद्ध हैं।
चुकी अमरनाथ जाने का परंपरागत रास्ता भी यही से शुरू होता है इस लिहाज से काफी खास हैं। लीधर नदी के दोनो किनारे बसे पहलगाम प्राकृति का दिल है। यहां आप ट्रैकिंग , घुड़सवारी, गोल्फ , फिशिंग आदि का लुफ्त उठा सकते हैं।
अब हम पटनीटाप की ओर चलते है । Kashmir के पटनी टाप लगभग 2000 किलोमीटर समुद्रतल से ऊंचे पहाड़ पर स्थित हैं। यहां प्राकृतिक वनों में चीड़ और देवदार के पेड़ देखने में इतने सुंदर लगते है ।की ऐसा लगता है जमीन पे कही स्वर्ग है तो यही है। यहां का नजारा देखते ही बनता हैं।
दोस्तो कैसा लगा पढ़ कर कॉमेंट जरूर करे तथा अपने चाहने वालो को शेयर भी ।
कुछ और पढ़ना है तो यहां क्लिक करे CLICK HERE
READ MORE कुल्लू और मनाली के बारे में हिंदी में – About Kullu and Manali in Hindi