

Halla Bol Abhiyan
बिहार में बेरोजगारी के खिलाफ हल्लाबोल यात्रा –
बेरोजगारी के खिलाफ एक ऐसे अभियान की शुरुआत हो चुका है, जो की पूरे बिहार के सम्पूर्ण जिलों से होकर गुजरेगा ।
इस अभियान का प्रमुख मुद्दा हैं “बेरोजगारी”। ये कहना बिल्कुल सही होगा की आज बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है । आज के बच्चे अच्छे अच्छे डिग्री लेने के वावजूद ऐसे जगह पर काम करने को मजबूर है, जहां काम तो कर लेते है लेकिन उनका मन उस काम में कभी नहीं लग पाता है ।
खास कर के अगर बात करे बिहार की तो? Halla Bol Abhiyan
बिहार में बेरोजगारी इस कदर है की यहां के बच्चो को अपना घर परिवार गांव और अपना शहर छोड़ कर प्रदेश में रहना मजबूर बन चुका हैं। और दिनों दिन ये विषय बढ़ता ही जा रहा है।
इस अभियान की शुरुआत Halla Bol Abhiyan ki Suruaat
इस अभियान की शुरुआत महात्मा गांधी के उस कर्मभूमि से होगा जहां से उन्होंने आज से सौ साल पहले अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ चम्पारण सत्याग्रह की शुरुआत की थी, यानी चम्पारण के धरती से 16 अगस्त को किया जाएगा।
इस अभियान को कहा कहा से गुजारा जायेगा। Halla Bol Abhiyan
इस अभियान को चम्पारण से ले कर बिहार के सम्पूर्ण जिलों से होते हुए पटना के गांधी मैदान में 23 सितम्बर को रामधारी सिंह दिनकर जी के जन्म दिवस पर सम्मेलन के साथ इस यात्रा का समापन किया जाएगा।
इस अभियान की अध्यक्षता कौन करेगा?
इस अभियान की अध्यक्षता युवा हल्ला बोल मंच के अध्यक्ष अनुपम करेंगे। उन्होंने ये संकल्प लिया है की बेरोजगारी के खिलाफ जोर शोर से आवाज उठाएंगे। और समाज को अपने अधिकारों के खिलाफ जागरूक करने का काम करेंगे।
और पढ़े About Petra in Hindi – पेट्रा के बारे में हिंदी में – रोचक तथ्य – इतिहास
इस यात्रा में युवा हल्ला बोल में राष्ट्रीय नेता प्रशांत कमल और हिमांशु तिवारी भी शामिल होंगे ।
कमल किशोर का कहना है की बेरोजगारी के खिलाफ जन जागरूकता अभियान करना बहुत जरूरी है आज बेरोजगारी मानव जीवन का जीवन मरण का सवाल बन गया है। आय दिन बेरोजगारी के कारण आत्महत्या की खबरे युवाओं में व्याप्त घोर हताश का प्रमाण है।
हर जिले में कार्यक्रम करके युवा आंदोलन के लिए होगा जनजागरण का कार्य
आप भी अपने जिले में यात्रा का स्वागत करना चाहते हों तो 7504009900 पर संपर्क करें!