June 1, 2023
Great Wall of Chaina in Hindi

Great Wall of Chaina in Hindi

Great Wall Of Chaina in Hindi – ग्रेट वॉल ऑफ चाइना से जुड़े इतिहास और तथ्यों हिन्दी में

ग्रेट वॉल ऑफ चाइना से जुड़े कुछ ऐसे राज जो आप नहीं जानते हैं।

Great Wall of Chaina in Hindi
Great Wall of Chaina in Hindi

दुनिया के 7अजूबों में से एक चीन की दीवार जो पूरी दुनिया में अपनी लंबाई और अपनी मजबूती के वजह से तथा बनाने के तरीके से प्रसिद्ध हैं।

तो चलिए जानते हैं विस्तार से । इसके इतिहास और तथ्यों को।

चीन की ये दीवार जिसे ‘ द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना ‘ के नाम से जाना जाता हैं। दुनिया के सात अजूबों में से एक हैं। इतनी लम्बी दीवार का निर्माण कैसे हुआ और किस ने करवाए ।

द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना का इतिहास – Great Wall Of Chaina History

द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना इस दीवार को बनाने का काम 5वी शताब्दी ईसा पूर्व में शुरू हुआ था और लगभग 16वी शताब्दी तक अलग अलग राजाओं ने इस दीवार को बनाने का काम शुरू रखा । 2300 साल पुरानी इस दीवार को । चीन के सम्राट शी हुआंग की कल्पना के बाद इस का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इस दीवार की लम्बाई लगभग 21,195 किलो मीटर से भी अधिक हैं। अबतक मानव इतिहास में बनाई गई सबसे लम्बी दीवार है।

इस दीवार को बनाने का कारण

Great Wall of Chaina in Hindi
Great Wall of Chaina in Hindi

इस दीवार को बनाने का कारण था। की अपने राज्य को बाहरी आक्रमण से सुरक्षा प्रदान करना लेकिन मंगोल के कुरूर शासक चंगेज खान ने 1211 में इस दीवार को तोड़ कर इस राज्य पर हमला कर दिया था। माना जाता है इस दीवार को बनाने में 20 लाख से भी अधिक मजदूरों ने दिन रात मेहनत किया लाभग 10 लाख लोगो अपनी जान गवा दी। इस दीवार की चौड़ाई इतनी हैं की एक साथ 5 घोड़े या 10 सैनिक चल सकते हैं।इस दीवार की ऊंचाई सामान्य नहीं है | कही 10फिट ऊंची है तो कही 35 फिट तक ऊंची हैं।

पर्यटकों के लिए खुला

लगभग 1970 में इस दीवार को आम लोगो के लिए खोल दिया गया । कहा जाता है की यहां मरने वाले मजदूरों को इसी दीवार के अंदर दफना दिया गया था।

दुनिया की सबसे लम्बी दीवार को 1887 में यूनेस्को ने विश्व धरोहरों में शाम्मिल कर लिया।

इस दीवार से जुड़े तथ्य – Facts about Wall – (ग्रेट वॉल ऑफ चाइना से जुड़े इतिहास और तथ्यों हिन्दी में , Great Wall of Chaina in Hindi)

Great Wall of Chaina in Hindi
Great Wall of Chaina in Hindi

इस दीवार को दुनियां का सबसे बड़ा कब्रिस्तान भी कहा जाता हैं।

ऐसा कहा जाता हैं कि इस दीवार को बनाने में चावल के आटे और मिट्टी का प्रयोग किया गया था।

चंगेज खान के सैनिकों को इस दीवार को तोड़ने में कई दिन लग गया था।

चीन में इस दीवार को ‘ वान ली चैंग चेंग ‘ के नाम से जाना जाता हैं।

साल 2000 से लेकर 2007 तक हुए स्विजरलैंड के न्यू सेवन वंडर्स फाउंडेशन सर्वे के बाद इसे दुनिया के 7 अजूबों में शाम्मिल कर लिया गया।

अगर आप को पढ़ कर अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरुर करे। एवम अपना सुझाव दे । आप पढ़ रहे थे । यूनिक लेवल्स.ब्लॉगपोस्ट.कॉम पर।

और कुछ पढ़ने के लिए क्लिक करें

 

ग्रेट वॉल ऑफ चाइना से जुड़े इतिहास और तथ्यों हिन्दी में , Great Wall of Chaina in Hindi

 

 

%d bloggers like this: