
Golden Globe Awards 2023 : गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80वां संस्करण अमेरिका में हो रहा है. यह लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्स में हो रहा है. रेड कार्पेट पर इस बार इंडिया से भी लोग शामिल हुए हैं. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स जीतने की दौड़ में दुनियाभर से फिल्में मुकाबला कर रही हैं.
RRR के ‘NAATU NAATU’ सॉन्ग ने जीता अवार्ड
भारतीय सिनेमा के लिए बहुत ही गर्व भरी बात है, राजा मौली की फिल्म RRR ने जीता अमेरिका में गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड.दरअसल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का 80वा संस्करण में भारतीय सिनेमा की फिल्म आरआरआर को दो कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया, नॉन इंग्लिश लैंग्वेज और बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग मोशन पिक्चर के लिए नॉमिनेट किया गया।
राम चरण ने शेयर की खुशियां Golden Globe Awards 2023
रामचरण ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया खुशी, किरावणी के गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड के साथ शेयर की तस्वीर और कैप्शन में लिखे “हम जीत गए गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड” पूरे देश के लिए खुशी भरा पल की भारतीय सिनेमा को मिला ये अवॉर्ड।
आरआरआरआर की पूरी टीम की खुशी
जब ट्रिपल आर के नाटू नाटु सॉन्ग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के रूप में जब अवार्ड के लिए पुकारा गया तो पूरी टीम एक साथ खड़ी हो गई और तालियां बजाने लगे, जो कि इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि पूरी टीम किस प्रकार खुश हो रही है।
नाटू नाटु के साथ यह गाने भी थे इस रेस में
राजामौली की फिल्म ‘RRR’ के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग के साथ जो गाने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए थे, उनमें टेलर स्विफ्ट का सॉन्ग ‘कैरोलीना’, Guillermo del Toro’s Pinocchio का सॉन्ग ‘ciao papa’, ‘टॉप गनः मैवरिक’ का सॉन्ग ‘होल्ड माय हैंड’, लेडी गागा, ब्लडपॉप और बेंजामिन राइस का सॉन्ग ‘लिफ्ट मी अप’ था जो ‘ब्लैक पैंथरः वकांडा फॉरएवर’ का था.
इसे भी पढ़ें कुछ बेहतरीन हिंदी पुरानी फिल्में जिन्हें देख कर मजा आ जाए?