
1 काला बकरा

पंजाब के जालंधर में स्थित इस स्टेशन का नाम है काला बकरा, यह स्टेशन अपने नाम के लिए काफी प्रसिद्ध है।
सायद इस स्टेशन का नाम रखने वाले को बकरे से ज्यादा लगाव रहा होगा।
2 दारू रेलवे स्टेशन

झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिले में स्थित ये छोटा सा स्टेशन अपने नाम की वजह से पूरी दुनिया में जाना जाता है। लगता है यहां के लोग दारू को कुछ ज्यादा ही पसंद करते हैं।
3 बाप रेलवे स्टेशन

इसका बाप उसका बाप बाप रे बाप रेलवे का भी बाप, इस स्टेशन पे आने वाले लोग एक पल के लिए अपने बाप को भी भूल जाते होंगे, राजस्थान के जोधपुर में स्थित इस स्टेशन का नाम बाप स्टेशन है।
4 भोसरी रेलवे स्टेशन

महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित या रेलवे स्टेशन अपने नाम के लिए काफी प्रचलित होता जा रहा है, उन लोगो को बड़ा आश्चर्य होगा जिनके दोस्त उन्हें भोसरी वाले बुलाते है।
5 साली रेलवे स्टेशन

ससुराल वाली साली का नाम तो बहुत ही सुना होगा लेकिन इस बार साली रेलवे स्टेशन का नाम भी सुन लो, इस स्टेशन का नाम सुनने के बाद लोग कुछ पल के लिए अपने ससुराल को याद जरूर कर लेते हैं। जोधपुर में स्थित इस स्टेशन का नाम साली रेलवे स्टेशन हैं।
6 सिंगापुर रेलवे स्टेशन

सिंगापुर के स्टेशन पर आपका स्वागत है, यहां पर आने के लिए ना आपको वीजा देना पड़ेगा ना ही पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी, उड़ीसा राज्य में स्थित स्टेशन काफी ट्रेनों की आवाजाही के लिए जाना जाता है यहां से कई रूटों की ट्रेनें चलती है।
7 पनौती रेलवे स्टेशन

पनौती रेलवे स्टेशन इतना पनौती है कि यहां के रहने वाले लोगों को भी पनौती के नाम से ही बुलाया जाता है, वेचारो की मजबूरी, यह रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में स्थित है।
8 टटीखाना रेलवे स्टेशन

इस स्टेशन का नाम सुनने के बाद आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे, लेकिन क्या करें दुर्भाग्य से यह हमारे देश में भी स्थित एक स्टेशन का नाम है, जो तेलंगाना राज्य में स्थित रंगारेड्डी जिले में स्थित है
9 दीवाना रेलवे स्टेशन

दीवाना यह शब्द तो आपने कई बार सुना होगा लेकिन दीवाना रेलवे स्टेशन का भी नाम होगा यह अपने सपनों में भी नहीं सोचा होगा, यह स्टेशन हरियाणा राज्य के पानीपत के समीप में स्थित है जहां से दिन में कई ट्रेनें गुजरती हैं।
10 बीबी नगर रेलवे स्टेशन

जिन लोगों की भी बीवी भाग गई होगी वो लोग इस स्टेशन पर जरूर आए क्या पता उनकी बीवी मिल जाए, यह स्टेशन तेलंगाना राज्य के भुवानी नगर में स्थित स्टेशन का नाम है।