June 1, 2023

Bunty chor biography in Hindi – बंटी चोर का जीवन परिचय हिन्दी में

आज हम बात करने जा रहे है बंटी चोर उर्फ देवेन्द्र सिंह की। जी ह उस चोर की जो छोटी मोटी चीजों को तो छूता भी नही था ।उस के शौक बड़े ही निराले थे । बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसे कारो में घूमता था। हवाई जहाज से सफर करता था। एंटीक चीजे उसे बहुत ज्यादा पसंद थी । 5 सितारा होटल उस का घर हुआ करता था। बॉलीवुड तक उसके नाम थे । जिसके ऊपर बॉलीवुड में एक मूवी बन चुका है। “ओय लक्की लक्की ओय” जो 2007 में बिगबॉस सीजन 4 का कंटेस्टेंट रह चुका है। गाडियों को खोलने में इतना तेज था की कभी भी 1 किलोमीटर पैदल नहीं चलता था। 1 किलोमीटर के अंदर में ही किसी न किसी गाड़ी को चुरा ले जाता था।

Bunty chor biography in Hindi
बंटी चोर ।इंडिया टीवी
Bunty chor biography in Hindi

 

 

 

तो चलिए जानते है उस से जुड़े कुछ रोचक बातें – Bunty chor biography in Hindi

 

बंटी उर्फ देवेन्द्र सिंह का जन्म दिल्ली राज्य के विकाश पूरी में एक छोटे से परिवार में हुआ था ।

बचपन से ही बंटी का मन पढ़ाई में नहीं लगता था । उस का दिमाग बहुत ही सातिर और चलाक था। जब वो नवी कक्षा मे था तो उसे स्कूल से निकाल दिया गया।  

उस के बाद वो चोरी में और बिलिन हो गया । इसके परिवार के लोग उस से तंग  आ चुके थे । उसे पहली बार सन 1993 में दिल्ली में पकड़ा गया और जब उसे थाने में ले जाया गया जहां तकरीबन 20 से 30 पुलिस वाले मौजूद थे । उस जगह यानी पुलिस स्टेशन से पुलिस वालो को चकमा दे कर भाग गया। पुलिस वालो को भनक तक नहीं लगने दिया।

 

लगभग दर्जनो बार ये पुलिस के हिरासत से भागा- Bunty chor biography in Hindi

Bunty chor biography in Hindi
Bunty chor biography in Hindi

एक बार जब चेन्नई में चोरी के दौरान पकड़ा गया और जब पुलिस कोर्ट में पेसी के लिए ले कर गई तो वहा पार्किंग में खड़ी एक पुलिस वाले के स्कूटर से भाग गया जो पार्किंग में खड़ी थी।

एक बार जब ये चंडीगढ़ के जेल में बंद था और इस ने जो भागने की तरकीब निकाली वो सुन कर अचंभव सा लगता है। शीसे का ग्लास खा गया और जब पुलिस वाले इसको हॉस्पिटल ले गए तब वहा बंटी ने सिरिंच से हथकड़ी खोला और भाग गया।

एक बार मुंबई में जब अपने चोरी की हुई गाड़ी से जा रहा था तब पुलिस ने उसे पकड़ लिया और बोले की चलो थाने जब थाने ले कर जा रहे थे तब उसने गाड़ी की किसी तार को तोड़ दिया और पुलिस वालो को बोला की गाड़ी खराब हो गया है इसे धक्का देना पड़ेगा और जब पुलिस वाले  गाड़ी को धक्का लगाने नीचे उतरे बंटी गाड़ी लेकर रफू चक्कर हो गया । पुलिस वाले देखते रह गए।

बंटी चोर ने अपने जीवन में लगभग 400 से 500 गाडियां चुराया लेकिन कभी भी कोई भी गाड़ी बेचा नही। जब भी चोरी करने जाता था एक नई गाड़ी से जाता था और गाड़ी गेट के सामने छोड़ देता था और जिस घर में चोरी करता था उसी घर का गाड़ी भी चुरा ले जाता था।

 

चोरी के दौरान थोड़े मजेदार किस्से हंसी नहीं रोक सकोगे – Bunty chor biography in Hindi

जब बिगबॉस सीजन 4 में कंटेस्टेंट के तौर पर सामिल हो रहा था । तब सलमान खान ने उस से पूछा की तुम जेल में रह कर आए हो – तो सलमान खान को जवाब देता है जैसे आप रह कर आए हो ।

सुबह सुबह किसी के घर से म्यूजिक सिस्टम चोरी कर के निकल रहा था तभी उस घर के मालिक की बेटी आ जाती है। और उस से पूछती है कहा लेकर जा रहे हो इसे और तुम कौन हो तभी बंटी बोलता है की मैं इस कंपनी से आया हु और आप के पापा ने इस से अच्छा गिफ्ट आप के लिए आर्डर किया है । हैप्पी बर्थडे टू यू एडवांस में और वहा से निकल जाता है।

एक बार और किसी घर में घुस रहा था । उस को पता नहीं था की उस घर का गार्ड जगा हुआ है । और गार्ड  बंटी को घुसते हुए देख लेता है। और गार्ड बंटी को डाटने लगा तभी बंटी उसे और ऊंची आवाज में डाटने लगा और गार्ड को बोला की तुम्हारे मालिक से जा कर पूछो और जब गार्ड मालिक को बोलने जाता तो  मालिक बोलता है। मुझे याद नहीं है देखता हु तुम जाओ । इतने में बंटी लैपटॉप और महंगी घड़ी घर से ले कर निकलता है और गार्ड को बोलता है की दरवाजा खोलो और गार्ड दरवाजा खोल देता है । लैपटॉप गाड़ी में रखता है और गार्ड बंटी को  सलाम ठोकता है ।और बंटी गाड़ी लेकर निकल जाता है।

Bunty chor biography in Hindi
Bunty chor biography in Hindi

तो चलिए जानतें है उस से जुड़े तथ्यो को – Bunty chor biography in Hindi

बंटी चोर ने अपने जीवन में लगभग 500 से 550 चोरिया किया।

महंगी चीजे ही चुराता था जैसे की महंगी गाड़ी, बिदेशी घड़ियां,एंटीक फर्नीचर, महंगी जैवलरी आदि।

सस्ती चीजे कभी भी नही चुराता था इसे वो अपने सान के खिलाफ समझता था ।

बंटी ने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी चोरी को अंजाम दे चुका है ।

नेपाल में बंटी ने हरी थापा के नाम से एक पासपोर्ट बनवा रखा था। 

उसने श्रीलंका और बंगला देश में भी अपना जाल बिछा रखा था।

हमेशा 5 सितारा होटलों में ही रुकता था।

लगभग भारत के सारे बड़े शहर दिल्ली , मुंबई,कोलकाता, चेन्नई, केरल , कर्नाटक, हैदराबाद,पंजाब,पटना, लखनऊ,आदि भारत का कोई ऐसा शहर नही जो इसके चोरी से अछूता हो।

जितनी भी चोरिया करता था वो रात को  2 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे के बीच करता था

लगभग 80 प्रतिशत चोरिया बंटी सुबह के 5 बजे से लेकर सुबह के  6 बजे के बीच करता था।

बंटी चोर ने अपने जीवन में जितने भी चोरियो को अंजाम दिया। वो बिना किसी हथियार के केवल अपने पास एक पेचकश रखता था  जिस से वो दरवाजा और खिड़कियां खोलता था। इसके अलावा अपने पास कुछ भी नहीं रखता था।

उसने जितनी भी चोरिया की उस दौरान कभी भी किसी को चोट नहीं पहुंचाया ।

Bunty chor biography in Hindi

अखरी बार केरल के एक बड़े कारोबारी के घर में चोरी को अंजाम दिया । जिसके बाद उसे पुणे के एक पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया गया । और कोर्ट ने उसे दस साल का सजा सुनाई।

Bunty chor biography in Hindi

About Taj Mahal in Hindi – ताज महल के बारे में हिंदी में। इतिहास और तथ्य

Bunty chor biography in Hindi

बंटी उर्फ देवेन्द्र सिंह का जन्म दिल्ली राज्य के विकाश पूरी में एक छोटे से परिवार में हुआ था ।

बंटी चोर कहा हैं?

बंटी चोर फिल्हाल तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है।

कौन था बंटी चोर?

बंटी एक चोर था, जिसके ऊपर दर्जनों चोरी के आरोप है।

%d bloggers like this: