
About Petra in Hindi – पेट्रा के बारे में हिंदी में – रोचक तथ्य और इतिहास
पेत्रा जॉर्डन के म’आन प्रांत में स्थित एक प्राचीन शहर है जो अपने नकाशीदार पत्थरो के लिए और पानी निकाशी प्राणली के लिए प्रसिद्ध हैं । ऐसा माना जाता है कि नबातियन लोगो ने इसे छठी शताब्दी ईसा पूर्व में अपने राजधानी के तौर पर बसाया था । इसका निर्माण कार्य 1200 ईशा पूर्व शुरू किया था। आधुनिक काल में यह एक मशहूर पर्यटक स्थल है । जो दुनिया के सात अजूबों में से एक हैं ।
पेट्रा का इतिहास – Petra History in Hindi
About Petra in Hindi – पेट्रा के बारे में हिंदी में – रोचक तथ्य – इतिहास
ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं हैं l कि इसका निर्माण कार्य कब शुरू हुआ था लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जाता हैं की इसको 1200 ईशा पूर्व (या इसके आस पास) में बसाया गया था । इस शहर को नाबितीयन लोगो ने अपने राजधानी के तौर पर बसाया था । लेकिन 106 ईस्वी के आस पास रोमन साम्राज्य के अधीन आ गया । परन्तु 363 ईस्वी में एक अत्याधिक प्रभावशील भूकंप ने इसके ज्यादा तर भाग को भूमिगत या फिर नष्ट कर दिया। उस समय यह शहर रेशम और मसाला व्यापार के रास्ते में एक जक्सन हुआ करता था । 6वी शताब्दी में मुसलमानों ने इसे जीत लिया और 1189 ईस्वी के दौरान मुस्लिम शासक सुल्तान सलादिन के जितने के बाद ईसाई लोग जो यहा रहा करते थे इस स्थान को छोड़ दिया । पेट्रा दुनिया के सबसे प्राचीनतम महानगरों में से एक है जो प्लेस्टिना के बीजान्तिक प्रांत की राजधानी रही । कई सालो तक लॉस्ट सिटी (यानी गुमनाम शहर रहने के बाद ) सन 1812 में एक पुरातात्विक खोजकर्ता जोहान लुडविन वर्कहाट ने इसे दुनिया के सामने उजागर किया । पेट्रा को उस के प्राचीन सैली के कारण यूनेस्को ने 1985 में इसे विश्व बिरासत अस्थलो में शामिल किया । सन 2007 में उन सातो अजूबों में से एक का दर्जा पेट्रा को भी प्राप्त हुआ । यानी दुनिया के सात अजूबों में से एक ।
वास्तुकला-Petra Architecture in Hindi
About Petra in Hindi – पेट्रा के बारे में हिंदी में – रोचक तथ्य और इतिहास
पेट्रा का खंडहर दुनियां के प्राचीनतम अस्थालो में से एक है। इसकी वस्तु कला इतनी महिम और बारीक है की लोगो को आश्चर्य चकित करता है। इसे आधा चट्टान को काट कर बनाया गया गया है।अबतक पेट्रा के 15 प्रतिशत भाग को ही खोजा गया है बाकी का 85 प्रतिशत भाग भूमिगत है पेट्रा लाल पर्वत चोटियों से घिरा हुआ है अपने रोज रेड बलुआ पत्थरो की वजह से पेट्रा को ‘रोज सिटी’ भी कहा जाता हैं। पेट्रा के खोजकार्त के अनुसार पेट्रा को नाबितीयन लोगो ने इस शहर को सूर्य की गतिविधियों को जानने के लिए किया था। यह कब्रों और अस्मारको तथा पवित्र संरचनाओं का एक विशाल शहर है। पेट्रा में लगभग 800 नक्काशीदार कब्रे है पेट्रा के शासन काल में यहां की कुल जनसंख्या 20,000 से लगभग 30,000 तक थी । पेट्रा के आसपास का क्षेत्र 265 वर्ग किलोमीटर में फैला एक पार्क के रुप में हैं।
About Petra in Hindi – पेट्रा के बारे में हिंदी में – रोचक तथ्य और इतिहास
पेट्रा एक पर्यटक स्थल – Petra Tourist Place in Hindi
पेट्रा को साल में लगभग 8 मिलियन लोग देखने आते हैं यह जॉर्डन देश के प्राचीन शहरों में से एक हैं। पेट्रा जॉर्डन के बाड़ी मूसा प्रांत में है । यहां आप हवाई जहाज या बस और कैब से भी पहुंच सकते है यहां का सबसे नजदीक हवाई अड्डा अम्मान हैं। हालाकि इस शहर में वाहन ले जाना सख्त मना हैं । यहां से कुच्छ दूरी पर आप को ऊट और गधे जैसे या फिर घोड़ा गाड़ी मिल जायेगा जिस से आप पेट्रा आसानी से पहुंच सकते हैं।
पेट्रा के रोचक तथ्य-Facts in Hindi
यह अपने तरह तरह के पत्थरो से बने इमारतों के लिए प्रसिद्ध है जो लाल बलुआ पत्थर से बना हुआ है । यह अपने 138 फिट ऊंचे नक्काशीदार मंदिर के लिए भी प्रसिद्ध है इसमें नहर प्रणाली तथा तलाब एवम एक खुला स्टेडियम जिसमे एक साथ 8000 लोग बैठ सकते हैं। पेट्रा को एक ‘होर’ नामक पहाड़ी के ढलान पर बनाया गया हैं यह पर्वतों के द्रोणी में स्तिथ है पेट्रा शब्द का निर्माण एक स्त्री यूनानी शब्द पेट्रोस से लिया गया है जिसका मतलब है चट्टान। यह पहाड़ मृत सागर के अकाबा के खड़ी तक चलने वाली ‘वादी अरब’ नामक पहाड़ी के पूर्व सीमा पर स्थित हैं।
अगर आप बाकी के 6 अजूबों को जानना चाहते हैं। तो यहां क्लिक करे ।