
कुल्लू और मनाली के बारे में हिंदी में – About Kullu and Manali in Hindi :
मनाली (Manali )
कुल्लू और मनाली हिमाचल प्रदेश में स्थित दो हिल स्टेशन है। जो हिमालय की बर्फ से ढकी हुई दो चोटिया हैं।ये दोनो पर्यटक स्थल भारत के शीर्ष पर्यतक स्थलों में से एक हैं। कुल्लू अपने सुरम्य वातावरण और धार्मिक मंदिरों के लिए प्रसिद्ध हैं।जबकि मनाली साहसिक गतिविधियों तथा नदियों और पहाड़ों के लिए प्रसिद्ध हैं।देश के अलग अलग हिस्सों से लोग यहां छुट्टियां मनाने आते रहते हैं।जैसे की बर्फबारी का आनंद लेने, पर्वतारोहण, ट्रैकिंग और स्कीइंग करने आते हैं।ये जगह विशाल हिमो और घने देवदार के पेड़ो से सुसज्जित है।जो बहुत ही सुहावन हैं।तो चलिए जानते है। इस जगह को बिस्तर से इस से जुड़े तथ्यो को और इसके वातावरण को।
मनाली का मुख्य पर्यटक स्थल – Main tourist places of Manali
कसोल ( Kasol )
कसोल गांव (Kasol Village)
पार्वती घाटी मे स्थित इस जगह को बहुत ही कम लोग जानते थे ।बहुत की कम समय में यह जगह काफी प्रचलित हो गया है। एडवेंचर,खीरगंगा , बाइकिंग, तोस घाटी, मलाणा,मैजिक वैली जैसे ट्रैकिंग के लिए खास है।
अत्याधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें
हम्प्टा दर्रा ( Hampta Pass )
Hampta Pass
यह एक पर्वतीय दरा हैं। और एक छोटा सा गलियारा जो कुल्लू घाटी से लेकर लाहौल घाटी तक जाता है । यह रंगबिरंगे वन्य जीवों, झरनों,झीलों , चट्टानो,और एडवेंचर एक्टिविटी के लिए प्रसिद्ध है।
भूंगु झील ( Bhungu Jheel )
भुंगू झील (Bhungu Jheel)
कुल्लू मनाली के प्रमुख स्थल रोहतांग दर्रा के पूर्व की ओर पीरपंजल पर्वत श्रृंखला के बीच बसा एक छोटा सा गांव गुलाब गांव प्रसिद्ध ऋषि , महर्षि भुंगु इस झील के किनारे ध्यान किया करते थे। इस लिए ये प्रसिद्ध हैं।
सोलंग वैली ( Solang valley )
सोलंग वैली (Solang valley)
लगभग 300 फिट की ऊंचाई पर स्थित सोलंग वैली को स्नो प्वाइंट के नाम से भी जाना जाता हैं।मनाली में सबसे प्रसिद्ध वैली में से एक सोलंग वैली में हर साल सर्दी के मौसम में एक फेस्टिवल आयोजित किया जाता हैं।जिसमे हिस्सा लेने के लिए लोग देश और विदेश के अलग अलग जगहों से आते हैं।इसके अलावा आप यहां पैराग्लाइडिंग और घुड़सवारी जैसे साहसिक खेलों का आनंद ले सकते हैं। यहां भगवान शिव का मंदिर भी है। सोलंग अपनी खूबसूरती और रोमांच के कारण इसे सोलंग दी एडवेंचर वैली के नाम से भी जाना जाता हैं।
रोहतांग पास ( Rohtang Pass )
रोहतांग पास (Rohtang Pass)
रोहतांग पास समुंद्र तल से 4100 फिट की ऊंचाई पर स्थित हैं। जहां प्रत्येक वर्ष लाखो पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। यहां से ग्लेशियर और पहाड़ों का मंत्रमुग्ध कर देने वाला नज़ारा देखने को मिलता हैं। इसके अलावा आप यहां पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग, ट्रैकिंग आदि जैसे साहसिक खेलों का आनंद ले सकते हैं। यहां हर साल भरी बर्फ बारी होती है । जिसके कारण यहां चारो ओर बर्फ ही बर्फ देखने को मिलता हैं। बर्फ की मोटी चादर बड़ी चुनौती पूर्ण होती है इसी लिए यहां आने के लिए पहले ही परमिशन लेना पड़ता है। रोहतांग पास हर साल मई में खुलता हैं और सितम्बर में बंद हो जाता हैं।
जोगिनी वाटर फॉल्स ( Jogini Water Falls Manali )
JOGINI WATER FALL
जोगिनी झरना मनाली में स्थित मुख्य पर्यटक स्थलों में से एक हैं। जहा पानी 160 फिट की ऊंचाई से गिरता है।जहा का वातावरण बहुत ही सुहावना होता हैं। और इसके चारो ओर स्थित देवदार के पेड़ इसे और खूबसूरत बनाते हैं। इस झरने से आप प्राकृतिक सौंदर्य को बहुत ही करीब से निहार सकते हैं।इस झरने के नीचे एक मंदिर बना हुआ हैं।
ग्रेट हिमालय नेशनल पार्क ( Great Himalaya National Park )
Great Himalaya National Park
ग्रेट हिमालय नेशनल पार्क को जवाहर लाल नेहरू ग्रेट हिमालय नेशनल पार्क के नाम से भी जाना जाता हैं। यह पार्क कुल्लू के प्रमुख आकर्षणों में से एक हैं। 50 स्क्वायर किलोमीटर में फैला इस पार्क में बहुत सारे जीव जंतु देखने को मिलता हैं। यह पार्क मुख्य रूप से लुप्त काय पक्षी के सुरक्षा के लिए प्रसिद्ध हैं। इस पार्क में बहुत सारे विलुप्त जीव जंतु और वनस्पति देखने को मिलेगा।
पिन वैली नेशनल पार्क ( Pin Valley National Park)
Pin valley National Park
स्पिटी घाटी में स्थित इस नेशनल पार्क का स्थापना 1987 में किया गया था।यह पार्क 675 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है। हिमाचल प्रदेश का एक मात्र नेशनल पार्क हैं जो ठंडे रेगिस्तान में फैला हुआ हैं। यह पार्क मुख्य रूप से हिम तेंदुओं की सुरक्षा के लिए बनाया गया था। इस पार्क में लगभग 500 अलग अलग वनस्पति देखने को मिलता हैं। यहां जाने के लिए परमिशन लेना जरूरी होता हैं।
मणिकर्ण गुरुद्वारा ( Manikaran Gurudwara)
Manikaran Gurudwara
मणिकर्ण गुरुद्वारा मनाली से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।इस गुरुद्वारे में 24 घंटे लंगर चलता रहता हैं।इसी गुरु द्वारे के सामने भगव शिव का मंदिर है। यह मंदिर प्राचीन मंदिर हैं। कहा जाता है की यह मंदिर द्वापर युग में बनाया गया था इस मंदिर के प्रांगण में भगवान शिव और माता पार्वती ने 11000 साल तक तप किया था। इसके समीप ही गर्म पानी का कुंड है जिसमे गर्म पानी निकलता रहता है। पौराणिक मान्यता है की इस कुंड में माता पार्वती का मनी गिर गया था जिसे काफी ढूढने के बाद भी नही मिला तो भगवान क्रोधित हो गए थे जिसके डर से शेषनाग ने (सर्प देव ) अपना दुर्लभ मणि फेंक दिया था। तब से इस जगह को चमत्कारी जगह माना जाता है।
मनाली में पर्यटकों के घूमने हेतु जगह – Place to travel to tourists in Manali :
1- मनु मंदिर (Manu Temple)
व्यास नदी के तट पर स्थित इस मंदिर में मनु के धरती पर पड़े पहले कदम का चिन्ह हैं। आप को बता दू की मनु धरती पर पहले मनुष्य थे जिन्हे स्वयं भगवान ब्रह्मा जी ने बनाया था।मनु ने जीवन के सात चक्र यही बिताए थे। इसी क्षेत्र में सात बार जन्म लिया था। पौराणिक कथाओं के अनुशार सप्तऋषियों ने इसी स्थान पर ध्यान लगाया था
2 – वशिष्ठ मंदिर ( Vashisht Temple )
वशिष्ठ मंदिर मनाली के वशिष्ठ गांव में मौजूद हैं। ऐसा कहा जाता है की यह मंदिर 4000 वर्ष से भी ज्यादा पुराना हैं। यहां पर एक गर्म पानी का कुंड है कहा जाता है की इसमें नहाने मात्र से स्किन से जुड़े सारी बीमारियां खत्म हो जाती हैं।इस कुंड को दो भागों में बाटा गया है । जिसमे एक ओर महिलाए तो दूसरी ओर पुरुष नहा सकते हैं।इस कुंड में नहाने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं।
3 – हिडिंबा देवी मंदिर ( Hidimba Devi Temple )
इस मंदिर की रचना कुल्लू के राजा बहादुर सिंह ने करवाया था। इसे सन 1553 में बनाया गया था।यह मंदिर कूफा नुमा है जो हिडिम्बा देवी को समर्पित है।जिनका वर्णन महाभारत में भीम की पत्नी के रूप में मिलता है।जिसने घटोत्कछ को जन्म दिया था। पैगोड़ा शैली में बनी यह मंदिर अत्यंत सुंदर है। जिसे देखने पर्यटक हमेशा आते रहते हैं।जो बर्फबारी के बाद अत्यंत सुंदर लगता है। देवदार के पेड़ो से घिरा हुआ यह स्थान देखते ही बनता है।
कुल्लू और मनाली में यात्रा करने का सबसे अच्छा समय – Best time to travel in Kullu and Manali
कुल्लू और मनाली साहसिक खेलों के लिए काफी प्रचलित जैसे की माउंटेन बाइकिंग, ट्रैकिंग, स्कींग , पर्वतारोहण आदि वैसे तो आप कभी भी मनाली जा सकते है लेकिन इसके कुछ जगहों पर आप हमेशा नही घूम सकते हैं। हिमालय पर्वत श्रेणी होने के कारण ।
दिसम्बर से मार्च ( December To March)
15 दिसंबर के आप पास यहां बर्फ बारी शुरू हो जाती हैं। अगर आप बर्फ बारी का आनंद लेना चाहते हैं तो आप इस समय यहां आ सकते हैं दिसंबर से मार्च के बीच आप यहां स्किंग कर सकते है,हिडिंबा टेंपल देख सकते है, भूगु झील और व्यास कुंड पर स्नो ट्रैकिंग कर सकते हैं।
अप्रैल से जून ( April To June )
हिल स्टेशन होने की वजह से इस समय लोग काफी संख्या में यहाँ घूमने आते है। चुकी इस समय देश के बाकी हिस्सों में काफी गर्मी पड़ती है और इस समय स्कूल की भी छुट्टियां होती हैं। तो इस समय अत्याधिक मात्रा में अपने परिवार के साथ यहां समय व्यतीत करने आते हैं। मई के दूसरे हफ्ते में रोहतांग दर्रा खुलता है जिसे आप देख सकते है । सोलंग वैली का दृश्य देखते ही बनता है। इस समय व्यास नदी में आप राफ्टिंग भी कर सकते हैं। पैराग्लाइडिंग करने का भी उचित समय होता हैं इस समय आप ऊंचे ऊंचे चोटियों पर ट्रैकिंग भी कर सकते है।
जुलाई से नवम्बर (July To November )
यह समय मनाली का ऑफ सीजन होता है क्यों की इस समय पहाड़ों पर भरी बारिश होती है। चारो ओर काले बादल छाए होते है आसमान में जोर जोर से बिजली कड़कती है। और व्यास नदी अपने प्रचंड रूप में होती है। इस समय हरियाली देखते ही बनती हैं।इस समय बादल चोटियों से छूकर निकलती हैं ।
कुल्लू मनाली कैसे पहुंचे – How to Reach Kullu Manali
कुल्लू मनाली भारत के प्रमुख पर्यटक स्थल में से एक हैं।इसलिए यहां पहुंचने के लिए आप बस ,ट्रेन और हवाई जहाज से पहुंच सकते है। दिल्ली से विशेष रूप से पहुंच सकते हैं। क्यों की दिल्ली से आप कैब,बस, ट्रेन, हवाई जहाज आदि रोज निकलती है मनाली के लिए।
फ्लाइट से कुल्लू मनाली कैसे पहुंचे – How to Reach Kullu Manali by Flight
अगर आप मनाली हवाई जहाज से पहुंचना चाहते है तो आप को मनाली से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भूतर हवाई अड्डे के लिए इन जगहों से फ्लाइट लेनी पड़ेगी ।दिल्ली ,चंडीगढ़,शिमला, लेह से भुतर के लिए सेवाएं उपलब्ध है। कुल्लू इस हवाई अड्डे से मात्र 10किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
ट्रेन से कुल्लू मनाली कैसे पहुंचे – How to Reach Kullu Manali by Train
पर्वतीय क्षेत्र होने की वजह से यहां कोई रेलवे स्टेशन नहीं है लेकिन कुल्लू से लगभग 126 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इसके सबसे निकट जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन है । जोगिंदर नगर के लिए आप दिल्ली से ट्रेन ले सकते है। स्टेशन से आप को कुल्लू मनाली के लिए बस या कैब आसानी से मिल जाएगा।
बस से मनाली कैसे पहुंचे – How to Reach Manali by Bus
कुल्लू और मनाली अगर आप बस से पहुंचाना चाहते है तो आप दिल्ली से बस ले सकते है।दिल्ली से मनाली की दूरी मात्र 521 किलोमीटर हैं। हर रोज दिल्ली से मनाली के लिए बस खुलती है। लगभग हर ट्रैवल कंपनी की बस यहां के लिए खुलती हैं।
और कुछ पढ़ने के लिए यह क्लिक कीजिए