June 1, 2023
5G नेटवर्क से जुड़ी बातें, 5G-SA मोड क्या है, 5G-NSA मोड किस तरह काम करता है?

5G नेटवर्क से जुड़ी बातें, 5G-SA मोड क्या है, 5G-NSA मोड किस तरह काम करता है?

 

5G नेटवर्क से जुड़ी बातें, 5G-SA मोड क्या है, 5G-NSA मोड किस तरह काम करता है?

5G नेटवर्क से जुड़ी बातें, 5G-SA मोड क्या है, 5G-NSA मोड किस तरह काम करता है?
5G नेटवर्क से जुड़ी बातें, 5G-SA मोड क्या है, 5G-NSA मोड किस तरह काम करता है?

दोस्तो आज हर घर में स्मार्ट फोन होना आम बात है लेकिन कुछ समय पहले तक ऐसा अनुभव कर पाना भी बहुत मुश्किल लगता था जिस समय 2g का दौर था, जहा लोग ऊंची ऊंची जगहों पर नेटवर्क स्थापित करने के लिए एंटीना लगाया करते थे,जिस समय इंटरनेट का नामो निशान नहीं था

लेकिन अब जमाना काफी तेज़ी के साथ बदल रहा है,

कुछ समय बाद 3G नेटवर्क का दौर आया जिसने बात चीत करना बहुत आसान कर दिया लेकिन इंटरनेट में अच्छी वीडियो देख पाना मुश्किल काम लगता था,इसके लिए अच्छे स्पीड वाले इंटरनेट की जरूरत थी।

फिर हुआ 4G का आगमन, 4G के आते ही भारत में इंटरनेट का बूस्ट हुआ और लोगो को इंटरनेट क्या चीज है पता चल गया जिसमे अच्छी क्वॉलिटी की वीडियो देखना बहुत आसान हो गया,लेकिन निरंतर बदलाव जरूरी है जिससे दुनिया के साथ कदम से कदम मिला कर चल सके।

इसलिए जैसा की मैं बताया दुनिया काफी तेजी के साथ बदल रहा है अब 5G का जमाना आ गया है

दुनिया के साथ साथ भारत भी काफी तेजी के साथ बदल रहा है अब भारत में 5G नेटवर्क को स्थापित किया जा रहा है 

लेकिन इसको स्थापित कारण एक मेहनत भरा काम है इसके लिए बहुत सारी चीजों की जरूरत पड़ती हैं, जैसे में स्पेक्ट्रम 

2G,3G,4G,5G स्पेक्ट्रम क्या है?

इसको हम बिजली की वोल्ट के रूम में समझने की कोशिश करेंगे की स्पेक्ट्रम क्या होता है

दरअसल जिस प्रकार बिजली की अलग अलग बोल्ट की तारे होती है उसी प्रकार रेडियो वेब (तरंग) होता है, जिसकी सीमा तय होती है, जिस रेडियो वेब (तरंग) को स्थापित करने के लिए स्पेक्ट्रम की जरूरत होती है 

भरता में दो तरह से 5G नेटवर्क को स्थापित किया जा रहा है

1- SA ( Stand Alone ) Mode – स्टैंड एलोन मोड

2- NSA ( Non Stand Alone) Mode – नॉन स्टैंड एलोन मोड 

अब समझेंगे इन दोनो मोड को, की कौन सा बेहतर मोड होगा तो चलिए जानते हैं बिस्तर से।

1- SA ( Stand Alone ) Mode – स्टैंड एलोन मोड

5G-SA एक नया नेटवर्क मोड है जिसे स्थापित करने के लिए, नई रेडियो तरंगों का इस्तेमाल किया जाएगा, जो केवल केवल 5G बैंड के ऊपर निर्भर होगा ।

2- NSA ( Non Stand Alone) Mode – नॉन स्टैंड एलोन मोड 

5G-NSA इस नेटवर्क को स्थापित करने के लिए पुराने 4G LTE (एलटीई) नेटवर्क की सहायता से 5G नेटवर्क चलाया जाएगा 

5G Stand-alone ( स्टैंड एलोन) नेटवर्क दुनिया में कहा कहा स्थापित है

स्टैंड एलोन नेटवर्क दुनिया में केवल दक्षिण कोरिया, शिंगापुर और चीन में ही चालू है बाकी बहुत सारे देश इस तकनीक को स्थापित करने के लिए जोर शोर से लगी हुई है।

सुपरफास्ट 5G Stand Alone network (स्टैंड एलोन नेटवर्क) के फायदे

5G नेटवर्क के आने से दुनिया में बहुत कुछ बदल जाएगा , एक रिसर्च के अनुसार 4G नेटवर्क रिस्पॉन्ड करने में लगभग 40 मिली सेकंड का टाइम लेता जो 5G नेटवर्क आने के बाद 1मिली सेकंड से भी कम हो जाएगा।

5G नेटवर्क के फायदे

टेलीमेडिसिन

टेलीमेडिसिन का मतलब है ऑनलाइन मरीज अपना इलाज ऑनलाइन करवाने में सक्षम हो जायेंगे ,अधुनिक मशीनों के द्वारा ऑपरेशन करना बहुत आसान हो जायेगा , कम समय में बीमारियों का पता चल जाएगा आदि।

स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग 

मशीनों के द्वारा नई नई चीजों का बहुत कम समय में बनाया जा सकता है, जिससे कम लागत में वस्तुओं को बनाया जा सकता है।

वर्चुअल वर्ल्ड 

किस भी चीज को समझना बहुत आसान हो जायेगा, एआर और वीआर के द्वारा चीजों को बिलकुल पास होने का एहसास होगा, आप कही दूर बैठे बैठे भी स्टेडियम का फील ले पाएंगे।

किस भी चीज को समझना बहुत आसान हो जायेगा, एआर और वीआर के द्वारा चीजों को बिलकुल पास होने का एहसास होगा, आप कही दूर बैठे बैठे भी स्टेडियम का फील ले पाएंगे।

5G नेटवर्क के नुकसान

  • साइबर वार का खतरा बढ़ जाएगा।
  • साइबर क्राइम में बहुत वृद्धि होगा।
  • लोगों की जिंदगी पूरी तरह से मशीनों पर निर्भर हो जाएगी।
  • लोगों का जीवन मशीनों के हाथों में आ जाएगा।

अगर अच्छा लगा तो आगे भी पढ़े..

कौन कौन टेलिकॉम कंपनी 5G नेटवर्क लॉन्च कर रही है?

लगभग भारत में चल रही शारी टेलिकॉम कम्पनी 5g को लांच करेंगी लेकिन इस दौड़ में सबसे आगे एयरटेल और जिओ चल रही है

5G लॉन्च करने वाला पहला देश कौन सा है?

भले ही बहुत शेयर देश 5G के दौड़ में लगे हुए है लेकिन सबसे पहले 5G लांच करने वाला देश साउथ कोरिआ है

%d bloggers like this: