June 1, 2023

मोटरोला लांच करने जा रहा है दुनिया का पहला स्मार्टफोन जिसमें होगा 200 मेगापिक्सल कैमरा 

इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है और त्योहारों पर भारतीय लोग सस्ते से सस्ते स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखते हैं इसी का फायदा उठाकर बहुत सारी कंपनियां भारतीय बाजार में अपने बहुत सारे स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है जिसमें से मोटोरोला भी एक है जो अपने फोन में दे रहा है 200 मेगापिक्सल कैमरा, चलिए जानते हैं इसके फीचर्स को क्या-क्या फीचर्स दे रहा है और क्या है इसका कीमत ।

Motorola Edge 30 Ultra कीमत और फीचर्स

Motorola के इस फोन का नाम motorola edge 30 ultra हैं। इस फोन में अनलिमिटेड रेजोल्यूशन और अनमैच्ड पिक्चर क्वॉलिटी के साथ साथ दुनियां का पहला 200 मेगापिक्सेल कैमरा है पॉवर स्नैपड्रेगन8+ जेनरेशन 1परफॉर्मेंस है 125w फास्टेस्ट टर्बोपावर चार्जिंग सिस्टम दिया गया है।इमर्सिव 144एचजेड पोल्ड डिसप्ले के साथ है।

Motorola Edge 30 Ultra

बात करे कैमरा की तो दुनिया का पहला फोन होगा जिसमे 200 मेगापिक्सेल कैमरा दिया गया है जिसमे माइक्रो सेंसर को इस लायक बनाया गया है की जिसमे हाई क्वालिटी इमेज को कम लाइट मे भी कैप्चर करने की क्षमता है। 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड कैमरा है ।

मैक्रो विजन 4 गुना अधिक है जिसमे फोटो को जूम कर के भी खींचने पर काफी अच्छा क्वालिटी प्रदान करता है। 12 मेगा पिक्सल टेलीफोटो पोट्रेट मोड दिया गया है जो नेचुरल लुकिंगt सॉफ्ट फोकस बैकग्राउंड प्रदान करता है।अपना फोकस एडजस्ट करने का ऑप्शन भी दिया गया है। 60 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

दुनिया का फास्टेस्ट स्नैपड्रेगन 8+ जेनरेशन 1 प्रोसेसर के साथ सुपर फास्ट 5g स्पीड दिया गया है। इलाइट गेमिंग और 256GB रैम स्टोरेज के साथ साथ फास्टर गीगाबाइट स्पीड है।

125W फास्टेस्ट टर्बो पावर चार्जिंग दिया गया है,4610 MaH ग्रेटर पॉवर एफिशिएंसी है।

इसके कीमत की बात करे तो 72,000 के आस पास है बताया जा रहा है

13th September 2022 को फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डे पर लॉच किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: