
बढ़ती महंगाई के कारण आजकल स्कूटर और दोपहिया वाहनों की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है अब लोगो के पास स्कूटर खरीदने के लिए पर्याप्त बजट ना होने की वजह से लोग लोन और अन्य फाइनेंस ऑफर की तरफ शिफ्ट होते जा रहे हैं। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको ऐसे 4 स्कूटर के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत मात्र ₹50000 या फिर इसके आसपास होगी जिसे कोई भी व्यक्ति बिना किसी लोन या फाइनेंस ऑफर के खरीद सकता है। जिसके अंदर TVS, Hero और Honda के स्कूटर शामिल है।
1 TVS Scooty Pep Plus

TVS Scooty Pep Plus: यह अभी तक के भारत का सबसे सस्ता स्कूटर है। या अभी तक का सबसे मशहूर या फिर लोकप्रिय स्कूटर में से एक है अगर इसकी इंजन क्षमता की बात की जाए तो इसमें 87.8CC सीसी का इंजन दिया गया है। जो 5.3 BHP बीएचपी का पावर आउटपुट और 6.5 NM एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। अगर इसकी स्पीड की बात की जाए तो इसकी टॉप स्पीड है 70 किलोमीटर प्रति घंटे की। वहीं अगर इसकी इंधन क्षमता की बात की जाए तो यह स्कूटर मात्र 1 लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक चल सकता है। TVS Scooty Pep Plus की अगर कीमत की बात की जाए तो यह लगभग 47,000 रुपये है।
मात्र 50 हजार में मिल रहा है यह Tvs का शानदार स्कूटर माइलेज भी जबरदस्त,1 लीटर में चलेगा 70 किलोमिटर
- Hanuman Jayanti 2023| हनुमान जयंती क्यों मनाया जाता हैं | Hanuman Jayanti
- Oreo TV APK 4.0.4 [Latest Version] – Free Download 2023
- मात्र 50 हजार में मिल रहा है यह Tvs का शानदार स्कूटर माइलेज भी जबरदस्त,1 लीटर में चलेगा 70 किलोमिटर
- कौन थी वो एक्ट्रेस जिसके प्यार में पागल हो गए थे मशहूर सिंगर कुमार सानू,पत्नी को दे दिया था तलाक,अधूरी रह गई प्रेमकहानी
- Hotstar APK Download Free Latest Version 2023
2. Hero Pleasure Plus
Hero Pleasure Plus : यह स्कूटर देखने में काफी स्टाइलिश है जिसे देखने मात्र से पता चलता है कि यह स्कूटर महिलाओं और पुरुषों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस स्कूटर में स्मार्ट फीचर्स भी दिया गया है अगर इसकी इंजन की बात की जाए तो 110cc का इंजन दिया गया है। जो 8 Bhp बीएचपी और 9 NM एमएम की टॉर्क पावर जनरेट करता है। अगर इसकी स्पीड की बात की जाए तो यह 77 किलोमीटर प्रति घंटा है, वही अगर इसकी माइलेज की बात की जाए तो 63 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसमें एलईडी हेड लाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसा फीचर्स दिया गया है। Hero Pleasure Plus अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो यह कीमत 50 हजार से 60 हजार के बीच है। जो कि इस कीमत पर इस पिक्चर के साथ मिलने वाला काफी स्टाइलिश स्कूटर है।

3 TVS Scooty Zest 110

TVS Scooty Zest 110: स्कूटर मात्र दो वेरिएंट में उपलब्ध है, अगर इसकी इंजन क्षमता की बात की जाए तो इसकी इंजन 109.7 सीसी की है,जो 7.71 Bhp और 8.8 NM की टॉर्क पावर जनरेट करता है। अगर इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो 80 किलोमीटर प्रति घंटा है, वहीं अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो 62 किलोमीटर प्रति लीटर है। टैंक कैपिसिटी 5 लीटर है तथा इसके कीमत को देखा जाए तो थोड़ा ज्यादा है जो 65 हजार से अधिक है।
- Hanuman Jayanti 2023| हनुमान जयंती क्यों मनाया जाता हैं | Hanuman Jayanti
- Oreo TV APK 4.0.4 [Latest Version] – Free Download 2023
- मात्र 50 हजार में मिल रहा है यह Tvs का शानदार स्कूटर माइलेज भी जबरदस्त,1 लीटर में चलेगा 70 किलोमिटर
- कौन थी वो एक्ट्रेस जिसके प्यार में पागल हो गए थे मशहूर सिंगर कुमार सानू,पत्नी को दे दिया था तलाक,अधूरी रह गई प्रेमकहानी
- Hotstar APK Download Free Latest Version 2023
4 Honda Dio

मात्र 55000 हज़ार रुपए में मिलने वाला यह स्कूटर काफी शानदार है। हौंडा की स्कूटर की अगर बात की जाए तो शानदार फीचर से लैस स्पोर्ट्स लुक के साथ आने वाला यह स्कूटर 109.51 CC के इंजन के साथ आता है। जो 7.65 Bhp का पावर आउटपुट और 9 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अगर हौंडा की इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात की जाए तो वह है 83 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी फीचर्स की बात की जाए तो एलइडी हैडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टेलिस्कोप सस्पेंशन से लैस है।