June 1, 2023
PETROL PUMP VIRAL

PETROL PUMP VIRAL

बोतल में नहीं मिली पेट्रोल तो बुलेट का टंकी लेकर पहुंच गए पेट्रोल पंप।

वैसे तो आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है लेकिन ऐसा वायरल वीडियो पहली दफा देखने को मिला है जहां एक व्यक्ति पेट्रोल ना मिलने पर अपने बुलेट का टंकी खोलकर पहुंच गया पेट्रोल पंप।

इन दिनों बड़ी जोर शोर से एक वीडियो वायरल हो रही है बताया जा रहा है कि वीडियो कानपुर के पेट्रोल पंप का है जहां इस शख्स को बोतल में पेट्रोल नहीं मिला तो अपने बुलेट का टंकी खोलकर पेट्रोल पंप पहुंच गया। उसमें पेट्रोल भरवाने

आखिर ऐसा क्यों

दरअसल जबसे कानपुर में नूपुर शर्मा को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं तब से पेट्रोल पंप के मालिकों को यह हिदायत दी गई है कि किसी भी व्यक्ति को बोतल या किसी भी ऐसे सामग्री में पेट्रोल ना दे इसी वजह से भाई साहब को नहीं मिला बोतल में पेट्रोल तो बुलेट का टंकी लेकर पहुंच गए पेट्रोल पंप।

कौन है यह व्यक्ति

जो व्यक्ति पीली टीशर्ट में दिख रहा है वही सक्स ।

दरअसल इस व्यक्ति का नाम सुनील बताया जा रहा है एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनील का कहना है कि जब उसके फ्रेंड का एक्सीडेंट हो गया था और जब रास्ते में जा रहा था तो उसका पेट्रोल खत्म हो गया और उसको पेट्रोल की सख्त जरूरत थी लेकिन पेट्रोल काम कर रहे लोगों ने पेट्रोल बोतल में देने से मना कर दिया तो भाई साहब ने अपना बुलेट का टंकी खोलकर उसमें पेट्रोल भरवाने पहुंच गए।

भाई साहब का कहना है कि ऐसा नियम ना हो अगर हो भी तो कृपया आईडी लेकर पेट्रोल दे दे क्योंकि बहुत जरूरी हो सकता है किसी के लिए।

आखिर बोतल में पेट्रोल देने से मना क्यों किया गया

SOURCE-UP TAK

पेट्रोल पंप पर काम कर रहे हैं लोगों ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति बोतल में पेट्रोल लेने आता है या कैन में पेट्रोल लेने आता है तो उनको हम पेट्रोल नहीं देंगे उनके मालिकों ने बोला है।

Amazon दे रहा है लाखों कमाने का मौका बिल्कुल फ्री में बस देने होंगे कुछ आसान सवालों के जवाब।

%d bloggers like this: