May 31, 2023
About kasol in Hindi

About kasol in Hindi

कसोल के बारे में हिंदी में – About kasol in Hindi

कसोल – हिमाचल प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध और खूबसूरत गावो में से एक।

हिमाचल प्रदेश का नाम सुनते ही हमारे जेहन में केवल शिमला और कुल्लू मनाली ही आता है। लेकिन ऐसा नहीं है । हिमाचल प्रदेश में कई और ऐसे जगह है । जहा जाना हर किसी का सपना है।कसोल भी कुल्लू और मनाली जैसा ही है।जिसे मिनी इजराइल के नाम से भी जाना जाता है। तो चलिए जानतें है उन्ही में से एक कसोल के बारे में ।

कसोल के बारे में हिंदी में – About kasol in Hindi
कसोल के बारे में हिंदी में - About kasol in Hindi
कसोल के बारे में हिंदी में – About kasol in Hindi

पार्वती नदी

कसोल कुछ समय पहले तक इतना मशहूर नही था । बहुत की कम लोगो को इसके बारे में पता था । जो यहां के लोकल लोग थे। लेकिन बीते कुछ सालों में इसकी  खूबसूरती और रोमांच ने लोगो को अपने तरफ़ आकर्षित करने में दूसरे जगहों के मुकाबले सबसे आगे रहा है। 

हिमाचल का खूबसूरत गांव कसोल।

पार्वती नदी के किनारे बसा छोटा सा गांव कसोल कुल्लू से मात्र 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कसोल गांव एडवेंचर और घुमकड़ लोगो के लिए बेहद खास हैं। कसोल की खूबसूरती देखते ही बनता है।

खूबसूरत कसोल 

पार्वती नदी के किनारे बसे चीड़ और देवदार के पेड़ हिमाचल के तलहटी में बसे कसोल को और खूबसूरत बनाती है।

कसोल में ट्रैकिंग 

कसोल ट्रैकिंग में दिलचस्पी रखने वाले लोगो के लिए बहुत खास है। यहां ट्रेकिंग के लिए ” खिरगंगा, मलाना, द ग्रेट हिमाचल नेशनल पार्क,जो कसोल के समीप से गुजरते हैं।

कसोल के बारे में हिंदी में – About kasol in Hindi
कसोल के बारे में हिंदी में - About kasol in Hindi
कसोल के बारे में हिंदी में – About kasol in Hindi

कसोल

कसोल में घूमने के लिए जगह

कसोल में घूमने के लिए काफी जगह है। जहा आप जा सकते हैं। जैसे की पार्वती नदी, खीरगंगा चोटी, मनाल , तोष गांव,मणिकर्ण और भूतर , नेचर पार्क आदि।

कसोल पर्यटक स्थल विस्तार से

1- नेचर पार्क कसोल – Nature Park Kasol In Hindi :

नेचर पार्क कसोल में देवदार और चीड़ के पेड़ो के नीचे अद्भुत फिल होता है। छोटे छोटे चट्टान से होकर मर्दानी नदी पार्वती नदी तक पहुंचती हैं। खुला और शांतिपूर्ण वातावरण इसको और खूबसूरत बनाता है। यहां पास में ही आप को अलग अलग तरह की रेसिपी मिल जाएंगे।

2- खीरगंगा पिक – Kheer Ganga Peak : कसोल के बारे में हिंदी में

कसोल में खीर गंगा सबसे अच्छे जगहों में से एक हैं। जहां हरि-भरी पहाड़िया और खुला आसमान इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। पार्वती घाटी के अंतिम छोर पर स्थित इस स्थान को देख अद्भुत अनुभव होता हैं। इस स्थान को भगवान शिव का भूमि भी कहा जाता हैं। कसोल खीर गंगा ट्रैक आसान ट्रैकों में गिना जाता हैं। यहां स्थित गर्म पानी का झरना जो किसी अजूबे से कम नहीं है। बर्फीले पहाड़ों पर स्थित गर्म पानी का झरना जिसमे नहाने के बाद आपके थके हुए बदन को बहुत आनंद मिलेगा।

 

3- शिव मंदिर मणिकर्ण – Shiv Mandir Manikaran Kasol in Hindi : कसोल के बारे में हिंदी में

कसोल के बारे में हिंदी में - About kasol in Hindi
कसोल के बारे में हिंदी में – About kasol in Hindi

शिव मंदिर मणिकर्ण हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित है। जो व्यास और पार्वती नदी के बीच में पार्वती घाटी में स्थित हैं। मणिकर्ण समुंद्र तल से लगभग 1760 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं। कई लोगो का मानना है की जब भगवान शिव और माता पार्वती यहां विश्राम कर रहे थे। तभी माता पार्वती का मनी नमक पत्थर पानी के धारा में गिर गया। और भगवान शिव के आदेश अनुसार शेषनाग ने जल का परवाह किया जो पूरे क्षेत्र में फैल गया। उबलते जलप्रवाह के कारण इस मंदिर का नाम मणिकर्ण पड़ा जो अब एक तीर्थ स्थल बन चुका है। कुल्लू और मनाली के पर्यटक स्थल भी है ।

 

4- कसोल में तोष गांव – Tosh Village Kasol in Hindi :कसोल के बारे में हिंदी में

तोष गांव पार्वती पर्वतों के छोर पर स्थित हैं। यहां आने वाले लोगो के रुकने का सबसे सस्ता जगह। यहां आप को कम से कम रेट पर गेस्ट हाउस और होटल मिल जाएगा जहा आप अपना रात गुजार सकते है। यहां अगर आप टेंट का मजा लेना चाहते है तो वो भी उपलब्ध है। जहां आप खुले आसमान और खूबसूरत तारों को देख सकते हैं।

 

5- मंकी प्वाइंट कसौली – Monkey Point Kasauli in Hindi

कसौली के मुख्य पर्यटक स्थलों में से एक बंदर बिंदु हैं।जो इस जगह पर सबसे ऊंचा बिंदु हैं। यह चाड़ीगढ़ और सतलज नदी का परिदृष्य प्रस्तुत करता हैं। कसौली बस स्टॉप से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह स्थान बहुत ही खूबसूरत हैं। यहां का नज़ारा सबसे अलग हैं। शायद इसी लिए पर्यटक यहां खींचे चले आते हैं। मंकी प्वाइंट का अपना इतिहास हैं।कहा जाता है की जब भगवान श्री हनुमान जी संजीवनी बूटी के खोज में पहाड़ को उठा कर ले जा रहे थे तब उनका पैर इस चोटी से टच हो गया था। इसलिए इसे मंकी प्वाइंट कहते हैं। यहां हनुमान जी का एक मंदिर भी है।

6 गुरुद्वारा श्री गुरुनानक जी कसौली – Gurudwara Shri Guru Nanak ji Kasauli :

गुरु नानक जी को अबतक के सबसे महान धार्मिक नवपरवर्तको में से एक कहा जाता हैं। उन्होंने सिख धर्म की स्थापना की जो समानता और अच्छाई पर आधारित हैं। उन्होंने सिख धर्म के प्रचार के लिए यहां दूर दूर तक यात्रा की । गुरु द्वारा श्री गुरुनानक जी ऐतिहासिक स्थल कसौली के खड़खल बाजार में स्थित हैं।जहा रोज लंगर मिलता है जहा लोग दूर दूर से लंगर खाने के लिए आते हैं।

 

7 इजराइल संस्कृति युक्त छलाल गांव – Isreal Abodes in Kasol chhalal village :

कसोल गांव में सबसे ज्यादा इसराइली टूरिस्ट आते हैं। इसे मिनी इजराइल भी कहा जाता हैं। यहां के खाने में आप को इसराइली टच मिलेगा यहां की होटलों और अन्य जगहों पर इसराइली टूरिस्ट का ताता लगा रहता हैं।

और भी बहुत सारे जगह है जहा आप जा सकते है

 

कसोल कैसे पहुंचे – How to Reach Kasol in Hindi :

रेल से कसोल पहुंचने के लिए इसके सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जो इससे 144 किलोमीटर दूर जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन है जहा से आप कसोल के लिए बस या फिर कैब ले सकते हैं।जिसमे 3 से 4 घंटे का लग सकता है कसोल पहुंचने में।

कसोल के लोकल स्ट्रीट फूड – Best Local Street Food in Hindi


नींबू सहद चाय
वफल और क्रेप्स
कॉफी के साथ सेव का टुकड़ा
तरबूज़ का रस
अंडा पराठा
आदि
 

कसोल जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To visit in Kasol in Hindi :

कसोल जाने का सबसे अच्छा समय गर्मी का रहता है।आप यहां अगर खुल कर मज़ा लेना चाहते है तो सबसे अच्छा समय मार्च से जून का रहता हैं। इस समय आप जादुई परिदृश्य को खुल कर एंजॉय कर सकते हैं। सबसे सुहावन घूमने के अनुकूल मौसम रहता है।

कश्मीर के बारे में पढ़े – यहां क्लिक करें

 

 

 

%d bloggers like this: